रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकास खण्ड नारायणगंज बस स्टैंड से कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल तक बन रही सड़क की गुड़वत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। वही इन दिनों मंडला का लोक निर्माण विभाग काफी सुर्खियां में है पूरे जिले में मरम्मत के और सी सी सड़क टायरिग का कार्य किया जा रहा जिनमे अनेक अनिमत्तिया देखी जा रही चल रहे निर्माण कार्यों से स्थानीय लोग असंतुष्ट नजर आ रहे है वही कार्य को कर रहे ठेकेदारों की बल्ले बल्ले है और विभाग के उपयंत्री, एस डी ओ की तो बात ही कुछ है बहुत दिनों बात विभाग में काम आया है इसलिए सब अनदेखा कर कार्य चल रहा है।
वही नारायणगंज में सड़क निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराया जा रहा है जो कि 230.30 लाख की लागत से 1 किलो मीटर सड़क बननी है । सड़क को दोनों साइड खोद कर सीआरएम 10 सेंटीमीटर और डीएलसी 10 सेंटीमीटर करनी है ।
निर्माणाधीन सड़क में सीआरएम नाम मात्र के लिए कार्य किया गया है और डीएलसी की गुणवत्ता किसी से छुपी नहीं है। जगह जगह डीएलसी धस गई है और उखड़ गई है ।
धीमी गति से चल रहा है सड़क निर्माण कार्य
सड़क निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है, चूंकि इस सड़क से होते हुए तहसील, जनपद कार्यालय, और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल एवं अनेकों कार्यालय जाने के लिए भी यह एकमात्र रास्ता है, जो कि बस स्टैंड से होते निकलता है, इस रास्ते में कन्या हाई स्कूल भी पड़ता है
को आवागमन में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है परंतु सड़क निर्माण कंपनी और प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है और अपनी मनमर्जी मुताबिक कार्य कर रहा है ।
एक महीने बाद आ जायेगा मानसून क्या तब चलने लायक रहेगी सड़क
स्कूलों का नया सत्र जून से शुरू होने वाला है यदि इसी चाल से सड़क बनाई जाएगी तो बारिश के दिनों में इस सड़क पर चलने में भी बहुत परेशानी का सामना उठाना पड़ेगा । इसी सड़क से होते हुए अनेकों कार्यालयों में कर्मचारी एवं स्कूली छात्रा छात्र की आवाजाही रहती है । अगर इसी गति से सड़क निर्माण कार्य चलता रहा तो आने वाले दिनों में परेशानियों का सामना उठाना पड़ेगा।
वही स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्टर से मांग की है उनकी निगरानी में गुणवत्ता युक्त सड़क बनाई जाए ।
No comments:
Post a Comment