मण्डला 14 मई 2023
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा/लोकसभा
चुनाव 2023-24 के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में संशोधन
आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के तहत अधिकारी/कर्मचारियों के प्रबंधन के लिए
अपर कलेक्टर मीना मसराम, प्रशिक्षण प्रबंधन के लिए सहायक आयुक्त विजय तेकाम, सामग्री प्रबंधन के लिए कार्यपालन यंत्री डीएस आर्मो, यातायात प्रबंधन के लिए जिला परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता, कम्प्यूटर, साईबर एवं आईटी के लिए जिला
सूचना विज्ञान अधिकारी मधु मिश्रा, स्वीप प्रबंधन के लिए
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रानी बाटड, कानून
व्यवस्था एवं सुरक्षा योजना के लिए अपर कलेक्टर मीना मसराम, एवं अति. पुलिस अधीक्षक जी. कवर, ईव्हीएम प्रबंधन के लिए संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र कुमार
घोरमारे, आदर्श आचरण संहिता के लिए अपर कलेक्टर मीना मसराम, व्यय निगरानी प्रबंधन के लिए जिला कोषालय अधिकारी अखिलेश
नेटी, मतपत्र, डाकमत पत्र एवं ईटीपीबीएस
प्रबंधन के लिए डिप्टी कलेक्टर स्वाति झारिया, मीडिया प्रबंधन के लिए
सहा.संचालक जनसंपर्क आशीष कोटांगले एवं वि.खं. स्त्रोत समन्वयक अनादि वर्मा, कम्यूनिकेशन प्लान प्रबंधन के लिए उपसंचालक कृषि मधुअली, निर्वाचक नामावली के लिए अपर कलेक्टर मीना मसराम, शिकायत निवारण एवं मतदाता हेल्पलाईन के लिए डिप्टी कलेक्टर
स्वाति झारिया, प्रेक्षक व्यवस्था के लिए प्रबंधक यू.के. गोटिया एवं खनि.
अधिकारी राहुल शांडिल्य को नोडल बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment