ट्रक ने मारी टक्कर गाय माता हुई घायल - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 16, 2023

ट्रक ने मारी टक्कर गाय माता हुई घायल


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला बीती रात आंगन तेरा महाराजपुर में अज्ञात ट्रक ने एक गाय माता को इस कदर ठोकर मारी की पीछे की दोनों पैर हुए चोटिल बड़े-बड़े घाव एवं गाय की पीठ में भी पूरा छिल गया सामने के पैर में भी चोट लगी थी जैसे ही खबर माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के गो पुत्र दिलीप चंद्रोल को लगी तत्काल जिला अध्यक्ष हरिशंकर नामदेव को घटना की सूचना दी तत्काल मौके पर हरिशंकर नामदेव जाकर देखें गाय की स्थिति बहुत ही नाजुक थी बहुत ज्यादा चोट लगी थी डॉक्टर वरकडे पशु विभाग महाराजपुर में पदस्थ हैं उनका मोबाइल नंबर बंद बता रहा था पशु विभाग से किसी भी तरह की सहायता नहीं मिल पाई तो तत्काल गो पुत्र दिलीप चंद्रौल ने आशा मेडिकल (नमन जैन) से दवाई एवं मलमपट्टी लाकर पूरी टीम के साथ किया प्राथमिक उपचार गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल नमन जैन का कोटी कोटी धन्यवाद अदा करते हैं कि जब भी ऐसी घटनाएं होती है आप गौ माता के लिए निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाते हैं डिंडोरी से  वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर सह सेवा प्रमुख पवन बर्मन एवं माहिष्मती गोसेवा रक्तदान संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश संगठन मंत्री सचिन गुप्ता तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे आगन तिराहा मैं अधिकांश इस तरह की घटनाएं आए दिन घटती रहती है प्रशासन को जितने भी गोपालक हैं उनको सख्त निर्देश दिए जाने चाहिए सिर्फ कागजों में नहीं कागजों में तो यह घोषणा कर दी गई है कि इस कदर आवारा छोड़ने पर पशु मालिक को ₹1000 से दंडित किया जाएगा लेकिन अभी तक एक भी व्यक्ति को दंडित नहीं नहीं किया गया है जो कि लगातार गाय माता रोड में घूमते हुए एक्सीडेंट की शिकार हो रही है आज की सेवा में माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के जिला अध्यक्ष हरिशंकर नामदेव का विशेष योगदान रहा साथ मे आप लोगों का रहा सहयोग  राजेश पटेल, भानु दुबे, राजेश पटेल भानु दुबे  अंबुज त्रिपाठी शुभम झारिया प्रदीप यादव सुशील सिंधिया अर्पित पंजारे ,आशुतोष रघुवंशी विशाल यादव शनि कार्तिकेय आप लोगों का सहयोग सराहनीय रहा

No comments:

Post a Comment