लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार की मनमानी, हैण्ड पम्प के ऊपर ही ठेकेदार के द्वारा बना दी गई सड़क.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 16, 2023

लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार की मनमानी, हैण्ड पम्प के ऊपर ही ठेकेदार के द्वारा बना दी गई सड़क....





रेवांचल टाईम्स - मंडला आदिवासी बाहुल्य जिला होने के कारण निर्माण कार्य और विभाग के जिम्मेदारो के द्वारा तानाशाही और मनमानी आम बात हो चुकी है  और मूलभुत कार्यो में लीपापोती कर सरकारी धन का दुरुपयोग करना भी आम बात हो चुकी है।

         वही मंडला जिले के विकास खंड में नारायणगंज से कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बन रही सड़क एक और मामला सामने आया है ठेकेदार द्वारा पीएचई के हैण्ड पम्प के फाउंडेशन के ऊपर ही डीएलसी डाल दी गई ।

  500 मीटर की दूरी में है एक मात्र हैण्ड पम्प

वही नारायणगंज के वार्ड में लगभग 50 से 60 घरों के परिवार इस हैण्ड पम्प के पानी का उपयोग करते हैं उसी के ऊपर से सड़क निर्माण कार्य चालू है । जबकि पहले इस हैण्ड पम्प के पानी उपयोग 50 परिवार के साथ साथ राहगीर ग्राउंड में खेलने वाले खिलाड़ी स्कूल एवं अन्य कार्यालयों में प्यास बुझाने के लिए किया जाता है ।


एक तरफ गर्मी के दिनों में जल संकट चरम पर रहता है दूसरी ओर कर दिए हैण्ड पम्प के ऊपर ही सड़क निर्माण कार्य कर दिया गया है ।


केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा जल संकट से उभरने लाखों ,करोड़ों  की कई योजनाएं लाई जा रही है। इसके बावजूद नारायणगंज में सड़क निर्माण कंपनी द्वारा हैण्ड को ही बंद किया जा रहा है। 

 

जबकि उसी मोहल्ले में दूसरे हैण्ड पम्प की खुदाई कर दूसरे हैण्ड पम्प को लगाने के पश्चात वर्तमान में लगे हैण्ड पम्प को हटा कर  निर्माण कार्य करना चाहिए था ।

परंतु ठेकेदार की मनमानी के चलते भोलीभाली जनता पानी के लिए परेशान होने के लिए मजबूर है ।

No comments:

Post a Comment