शेर के हमले से महिला की मौत,दिल दहला देने वाली घटना,सिर धड से किया अलग - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 16, 2023

शेर के हमले से महिला की मौत,दिल दहला देने वाली घटना,सिर धड से किया अलग





दैनिक रेवांचल टाइम्स-  बरघाट,धारनाकला के समीप आज प्रातः दिल दहला देने वाली घटना फिर घटित हो गई जब एक ग्रामीण महिला तेंदूपत्ता तोडने जंगल गई थी उसी समय घात लगाये बैठे शेर ने हमलावर महिला की जान ले ली

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कल्याणपुर निवासी महिला मीरा बाई राने पति बाबूलाल राने सुबह समय लगभग 7 बजे तेंदूपत्ता तोडने कल्याणपुर के समीप ही जगंल टोला से लगे क्षेत्र मे ही तेंदु पत्ता तोड रही थी उसी समय हमलावर शेर ने महिला की जान ले लीl

महिला मीरा बाई राने को शेर ने इतनी बुरी तरह अपना शिकार बनाया है की महिला का सिर तथा धड दो भागो मे विभाजित कर दिया है घटना गाव से ही लगी होने के कारण हजारो की तादाद मे ग्रामीण घटना स्थल जंगल मे मौजूद हो गये थेl

इतनी ज्यादा तादाद मे लोगो के पहूचने के बाद भी शेर की उपस्थिति महिला के शव के किनारे ही बहूत देर तक देखी गई हैl घटना सबेरे की होने के कारण देखते ही देखते घटना स्थल जगल मे अपार भीड एकत्रित हो गई जिसमे मौके पर वन विभाग के समय पर न पहुँचने के कारण वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश भी देखा गयाl



No comments:

Post a Comment