मण्डला 16 मई 2023
जिला योजना भवन में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ.
सलोनी सिडाना ने आवेदकों की समस्याएं सुनी। डॉ. सिडाना ने निर्देषित किया कि
विकासखंड स्तर पर भी जनसुनवाई आयोजित कर जनहित से संबंधित आवेदनों का सर्वोच्च
प्राथमिकता से निराकरण सुनिष्चित करें। जिला मुख्यालय की जनसुनवाई में 113 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर मीना मसराम, एसडीएम मण्डला
पुष्पेन्द्र अहके सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
महेन्द्र कुमार का बना तत्काल आधार कार्ड
संपन्न हुई जनसुनवाई में ग्राम कोसमघाट निवासी महेन्द्र
कुमार ने आधार कार्ड बनवाने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कलेक्टर डॉ.
सिडाना द्वारा त्वरित कार्यवाही कर महेन्द्र कुमार का तत्काल आधार कार्ड बनाया
गया। इसी प्रकार जनसुनवाई में मधुपुरी निवासी सुंदर बाई ने आवास योजना के संबंध
में, ग्राम ढेको निवासी विमला सिंगौर ने जमीन विवाद एवं भूमि
नक्शा त्रुटि सुधार के संबंध में, ग्राम हिरदेनगर निवासी मोहन
पटेल ने नक्शा बटांकन किये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए गए। इसके
अतिरिक्त जनसुनवाई में सीमांकन, जमीन विवाद, मजदूरी, वृद्धावस्था पेंशन, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने तथा राशन कार्ड बनवाने से संबंधित
आवेदन पत्र भी प्राप्त हुए।
No comments:
Post a Comment