जनसुनवाई में पहुंचे 113 आवेदक, महेन्द्र को मिला तत्काल आधार कार्ड - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 16, 2023

जनसुनवाई में पहुंचे 113 आवेदक, महेन्द्र को मिला तत्काल आधार कार्ड

 




 

मण्डला 16 मई 2023

            जिला योजना भवन में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आवेदकों की समस्याएं सुनी। डॉ. सिडाना ने निर्देषित किया कि विकासखंड स्तर पर भी जनसुनवाई आयोजित कर जनहित से संबंधित आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण सुनिष्चित करें। जिला मुख्यालय की जनसुनवाई में 113 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मीना मसराम, एसडीएम मण्डला पुष्पेन्द्र अहके सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

 

महेन्द्र कुमार का बना तत्काल आधार कार्ड

 

            संपन्न हुई जनसुनवाई में ग्राम कोसमघाट निवासी महेन्द्र कुमार ने आधार कार्ड बनवाने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कलेक्टर डॉ. सिडाना द्वारा त्वरित कार्यवाही कर महेन्द्र कुमार का तत्काल आधार कार्ड बनाया गया। इसी प्रकार जनसुनवाई में मधुपुरी निवासी सुंदर बाई ने आवास योजना के संबंध में, ग्राम ढेको निवासी विमला सिंगौर ने जमीन विवाद एवं भूमि नक्शा त्रुटि सुधार के संबंध में, ग्राम हिरदेनगर निवासी मोहन पटेल ने नक्शा बटांकन किये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए गए। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में सीमांकन, जमीन विवाद, मजदूरी, वृद्धावस्था पेंशन, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने तथा राशन कार्ड बनवाने से संबंधित आवेदन पत्र भी प्राप्त हुए।

No comments:

Post a Comment