फार्म भरने से वंचित कई महिलाएं लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन मैं लापरवाही... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 10, 2023

फार्म भरने से वंचित कई महिलाएं लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन मैं लापरवाही...


रेवांचल टाईम्स - मंडला, मध्यप्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश के आ  दिवासी बहुल मंडला जिले में लाडली बहना योजना का क्रियान्वयन लापरवाही के साथ कराया गया है योजना जन चर्चा का विषय बनी हुई है चर्चा चल रही है अधिकांश महिलाएं कई कारणों से लाडली बहना योजना का फार्म नहीं भर सकी बताया जा रहा है कि कई महिलाएं पात्र नहीं होने के बावजूद भी फार्म भर चुकी है जिनका नाम सूची में भी आ गया है और अधिकांश महिलाएं पात्र होने के बावजूद भी फार्म सरकारी तंत्र की लापरवाही के कारण नहीं भर पाई है प्रत्येक ग्राम व नगर अनुसार जो लक्ष्य निर्धारित था उस निर्धारित लक्ष्य संख्या अनुसार फार्म नहीं भरे जा सके हैं  जन अपेक्षा है जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करते हुए वंचितमहिलाओं के फार्म  शीघ्र भरवाए  जाएं।

No comments:

Post a Comment