छपारा नगर परिषद द्वारा मां बैनगंगा नदी को दूषित करने की साजिश सिवनी जिले की जीवनदायिनी कहीं जाने वाली नदी वैनगंगा नदी को दूषित करने की कोशिश नगर परिषद छपारा द्वारा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 3, 2023

छपारा नगर परिषद द्वारा मां बैनगंगा नदी को दूषित करने की साजिश सिवनी जिले की जीवनदायिनी कहीं जाने वाली नदी वैनगंगा नदी को दूषित करने की कोशिश नगर परिषद छपारा द्वारा




दैनिक रेवांचल टाइम्स सिवनी  - नगर परिषद द्वारा दुकानदारों को मिली नोटिस अतिक्रमण हटाने के लिए हम आपको बता दें कि नगर परिषद द्वारा गंदगी को हटाने के बजाय और गंदगी  फैलाने की साजिश रच रहे सीएमओ पहले से ही नगर की गंदगी चमरहा नाला से मां बैन गंगा के पानी को दूषित कर रही है और वहां पर नगर परिषद द्वारा चमरहा नाला के किनारे सुलभ शौचालय बनाने के लिए नगर परिषद तैयार है जिससे सुलभ शौचालय की गंदगी और पहले से ही वहां गंदगी है वह सारा गंदा पानी मां बैनगंगा नदी के पानी को दूषित करेगी मां बैनगंगा का  पानी नगर के लोग और सिवनी नगर वासी पीने हेतु उपयोग किया जाता है यदि चमरहा नाला के किनारे यदि सुलभ शौचालय बनता है तो सिवनी नगर के लोग और छपारा नगर के लोगों को बड़ी बीमारी के शिकार हो सकते  है

सरकार स्वच्छता के लिए तरह-तरह के अभियान चला रही है लेकिन  छपारा नगर परिषद द्वारा गंदगी फैलाने की साजिश रच रहे सीएमओ।

No comments:

Post a Comment