दैनिक रेवांचल टाइम्स सिवनी - नगर परिषद द्वारा दुकानदारों को मिली नोटिस अतिक्रमण हटाने के लिए हम आपको बता दें कि नगर परिषद द्वारा गंदगी को हटाने के बजाय और गंदगी फैलाने की साजिश रच रहे सीएमओ पहले से ही नगर की गंदगी चमरहा नाला से मां बैन गंगा के पानी को दूषित कर रही है और वहां पर नगर परिषद द्वारा चमरहा नाला के किनारे सुलभ शौचालय बनाने के लिए नगर परिषद तैयार है जिससे सुलभ शौचालय की गंदगी और पहले से ही वहां गंदगी है वह सारा गंदा पानी मां बैनगंगा नदी के पानी को दूषित करेगी मां बैनगंगा का पानी नगर के लोग और सिवनी नगर वासी पीने हेतु उपयोग किया जाता है यदि चमरहा नाला के किनारे यदि सुलभ शौचालय बनता है तो सिवनी नगर के लोग और छपारा नगर के लोगों को बड़ी बीमारी के शिकार हो सकते है
सरकार स्वच्छता के लिए तरह-तरह के अभियान चला रही है लेकिन छपारा नगर परिषद द्वारा गंदगी फैलाने की साजिश रच रहे सीएमओ।
No comments:
Post a Comment