रेवांचल टाईम्स -मण्डला सरकार की योजनांतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा बेटियों शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह, उनके उज्जवल भविष्य एवं बेटियों को सशक्तिकरण प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा चलाए जा रहे लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम पंचायत सेमरखापा में महिला बाल विकास विभाग के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा बड़े ही धूमधाम एवं व्यापक स्तर पर लाडली उत्सव वर्ष 2023 मनाया गया।सेमरखापा,अचली,दानीटोला अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरखापा अंतर्गत आने वाले 04 आंगनबाड़ी केंद्रों में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में कुल 128 लाड़ली लक्ष्मी तथा उनकी माताऐं कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
ग्राम पंचायत सेमरखापा में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव वर्ष 2023 कार्यक्रम में सेमरखापा,अचली एवं दानीटोला के कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओ द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बच्चियों का कन्या पूजन कर सभी लाड़ली लक्ष्मी बच्चियों को माता की चुनरी, फल,मीठा,पुष्प माला एवं श्रीफल भेंट किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लाड़ली लक्ष्मी एवं माताओं का उत्साहवर्धन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लाडलियों,माताओं के साथ -साथ ग्रामीणों द्वारा भी कार्यक्रम की सराहना की गई।
लाड़ली लक्ष्मी को किया गया प्रोत्साहित
सरकार द्वारा महिलाओं एवं बेटियों को सुदृढ़ एवं सशक्त बनाने तथा उनके बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य के साथ -साथ आत्मनिर्भर बनाने को लेकर चलाए जा रहे लाड़ली लक्ष्मी योजना के इस प्रतिवर्ष होने वाले लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम को ग्राम पंचायत सेमरखापा में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। महिला बाल विकास विभाग के तारतम्य में ग्राम पंचायत सेमरखापा में होने
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव वर्ष 2023 कार्यक्रम में गांव की लाड़ली लक्ष्मी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में अव्वल दर्जे में आने पर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में अजीत पटेल अधिवक्ता, गुनगुन पटेल पिता आशुतोष पटेल,माता सत्यकला पटेल को कक्षा दसवीं में 91% प्रतिशत प्राप्त कर अव्वल दर्जे पर आने एवं माता-पिता के साथ-साथ गांव, जिला, प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करने के लिए दैनिक जग संवाद समाचार पत्र के जिला ब्यूरो चीफ अधिवक्ता अजीत पटेल द्वारा पुष्प गुच्छे, श्रीफल एवं माता की चुनरी,फल,मीठा भेंट कर प्रोत्साहित कर उत्सव में उपस्थित सभी लोगों द्वारा गुनगुन पटेल के उज्ज्वल एवं बेहतर भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित किया गया। एवं सभी बच्चियों को गुनगुन बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समस्त लाड़ली लक्ष्मी एवं माताओं तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को फल एवं स्वाल्पाहार वितरित किया गया। ग्राम पंचायत सेमरखापा में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी उत्सव वर्ष 2023 के इस कार्यक्रम में दैनिक जग संवाद समाचार पत्र के जिला ब्यूरो चीफ अधिवक्ता अजीत पटेल,आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 की कार्यकर्ता श्रीमती निशि पटेल,सहायिका श्रीमती बेबी पटेल, केन्द्र क्रमांक 02 की कार्यकर्ता श्रीमती विनीता पटेल, सहायिका श्रीमती सुशीला पटेल, केन्द्र क्रमांक 03 की कार्यकर्ता श्रीमती अनुसुइया पटेल, सहायिका श्रीमती संतोखन पुषाम, केन्द्र क्रमांक 04 की कार्यकर्ता श्रीमती संध्या पटेल सहायिका श्रीमती रजनी नागेश्वर के साथ -साथ कार्यक्रम में 128 लक्ष्मी लाड़ली बेटियां एवं सभी माताऐं कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को बहुत सराहा गया।
No comments:
Post a Comment