9 लाख के स्टॉफ डेम को सरपंच पति और ठेकेदार और उप यंत्री के द्वारा चढ़ा दिया गया भ्रस्टाचार की भेंट - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 3, 2023

9 लाख के स्टॉफ डेम को सरपंच पति और ठेकेदार और उप यंत्री के द्वारा चढ़ा दिया गया भ्रस्टाचार की भेंट





दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के बिछिया विकास खंड के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत दानीटोला का एक मामला सामने आया जहाँ 9 लाख से बनने बाले स्टॉफ डेम मे भ्रस्टाचार होने की शिकायत मिली तो हमने जाकर देखा तो वहाँ लोहे का कोई इस्तेमाल ही नहीं किया गया सिर्फ कंक्रीट से बनवाया जा रहा है जब हमने इसकी जानकारी लेने ग्राम पंचायत कार्यालय पहुचे तो सरपंच पति सरपंच की जगह बैठे मिले तो उन्होंने हमको बताया की ये स्टॉफ डेम 9 लाख का बन रहा है जिसको हमने ठेकेदार को ठेके मे दिया है,सरपंच पति खुद कैमरे के सामने कुबुल किया की दस परसेंट कमिसन मे ठेकेदार को दिया है,जबकी ठेके मे देने का कोई प्रावधान ही नहीं है,जिस बजय से ठेकेदार अपनी मन मर्जी से भ्रस्टाचार को अंजाम दे रहे है, इसी मामले को लेकर जब हमने जनपद सीईओ विनोद मरावी से बात किया तो उनका राटा राटाया जबाब था की आपके द्वारा ये मामला मेरे संज्ञान मे आया है मे देखता हु, एक ओर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भरस्टाचार के खिलाफ सख्त है तो दूसरी तरफ उन्हीं के अधिकरियो को पता नहीं की भ्रस्टाचार हो रहा है,सरपंच पति ग्राम पंचायत चला रहा है और पत्नी खुद सरपंच होकर घर के काम मे व्यस्त है,



अब देखना होगा की सरपंच और उप यंत्री पर उनके आला अधिकारी क्या कार्यवाही करते है या फिर जैसे जिले मे चल रहा है वैसे ही ले देके मामला रफा दफा कर दिया जाएगा!



वाइट्-जनपद सीईओ विनोद मरावी बिछिया जनपद

No comments:

Post a Comment