सूखे कुएं में गिरी गाय रेस्क्यू कर निकाला सुरक्षित अनुपयोगी कुए को बंद करवा दें या बाट ऊपर करवाएं - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 17, 2023

सूखे कुएं में गिरी गाय रेस्क्यू कर निकाला सुरक्षित अनुपयोगी कुए को बंद करवा दें या बाट ऊपर करवाएं




दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला ग्राम भपसा हिरदेनगर मैं एक गाय लगभग 30 फीट गहरे कुएं में गिर गई कुआं सूखा हुआ था ग्रामीणों ने उसको देखा ग्रामीणों ने निकालने का बहुत प्रयास किया लेकिन दो दिन तक गाय को नहीं निकाला जा सका क्योंकि गाय इतनी उग्र थी कि जो भी व्यक्ति नीचे जाते थे तो उसको मारने को दोड़ती थी यहां तक कि गाय मालिक भी नीचे उतरने से घबरा रहा था तब जाकर 2 दिन बाद पशु विभाग के द्वारा माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के गौ पुत्र दिलीप चंद्रोल को जानकारी दी गई जानकारी लगते ही संगठन के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश पटेल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे लगभग 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद गाय को सुरक्षित निकाल लिया गया आज के सहयोग में पंकज मलिक राहुल जैन हरिशंकर नामदेव नितेश पटेल डॉ दिलीप चंद्रोल विवेक पटेल मांगा वीरेंद्र चौरसिया बम्हनी सचिन गुप्ता एवं ग्रामीणों के अलावा पशु विभाग से हिरदेनगर स्टॉप डॉक्टर हरदहा उपस्थित रहे ग्रामीणों ओर ट्रैक्टर की मदद से गाय को सुरक्षित निकाल लिया गया गाय को जब पानी देने के लिए डब्बा में भरकर उतारा गया तो गाय इस कदर से उग्र थी कि डब्बे को भी मार कर पानी गिरा दी मुझे लगता है अगर कोई व्यक्ति नीचे जाता तो शायद गाय उसे मार डालती गो पुत्र दिलीप चंद्रोल ने सभी किसान भाइयों से निवेदन किया है कि आपके खेत में जुड़े हैं जिसकी बाट ऊपर तक नहीं है या अनुपयोगी हैं उन कुएं को या तो आप बंद करवा दीजिए या फिर उनकी पार बनवा दे ताकि ऐसे हादसे ना हो समय पर किसी ने गाय को देख लिया अन्यथा वह गाय  अंदर ही घुट-घुट कर अपना दम तोड़ देती

अतः गो मालिकों से भी निवेदन है कि अपनी गाय बैलों को सुरक्षित रखें


No comments:

Post a Comment