दैनिक रेवांचल टाइम्स - घुघरी में आए दिन रेत को लेकर खबरें सामने आतीं है लेकिन खनिज विभाग इस पर न कोई कार्रवाई करता है और न इस विषय पर किसी ध्यान जाता है जिससे कि रेत माफियाओं के हौसले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे है और रेत का अवैध उत्खनन चरम सीमा पर है ग्रामवासी सभी कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं लेकिन कहीं किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने कलेक्टर मैडम को अवैध उत्खनन को लेकर शिकायत की है और कलेक्टर मैडम से निवेदन किया है कि अवैध उत्खनन को रोका जाए रेत माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाए आए दिन रेत का उत्खनन गर्रैया, छिवलाटोला,खमतरा, बर्राटोला से रात्रि के समय 11बजे से सुबह 6 बजे तक चलता रहता है और खनिज विभाग की मिलीभगत से ये कार्य हो रहा है बिना किसी रोकटोक के धड़ल्ले से चलता है
और किसी तरह शिकायत की भी जाती है तो पहले से जानकारी दे दी जाती है कि टीम आ रही है माइनिंग की ताकि रेत माफिया चौकन्ने हो जाते हैं..
इनका कहना है
रेत चोरी तो हर दिन होती है और निकालने वाले निकाल ही रहे है..
रेत माफिया और खनिज विभाग की पूरी सांठगांठ से रेत का उत्खनन किया जाता है सभी जगह रेत का उत्खनन बंद है लेकिन घुघरी क्षेत्र के गर्रैया छिवलाटोला खमतरा में ये उत्खनन खुलेआम चल रहा है...
दयाराम कुम्हरे
भूतपूर्व सरपंच गर्रैया
No comments:
Post a Comment