रेत माफियाओं की मनमानी और जिम्मेदार सो रहे कुंभकर्ण की नींद - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 17, 2023

रेत माफियाओं की मनमानी और जिम्मेदार सो रहे कुंभकर्ण की नींद



दैनिक रेवांचल टाइम्स - घुघरी में आए दिन रेत को लेकर खबरें सामने आतीं है लेकिन खनिज विभाग इस पर न कोई कार्रवाई करता है और न इस विषय पर किसी ध्यान जाता है जिससे कि रेत माफियाओं के हौसले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे है और रेत का अवैध उत्खनन चरम सीमा पर है ग्रामवासी सभी कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं लेकिन कहीं किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने कलेक्टर मैडम को अवैध उत्खनन को लेकर शिकायत की है और कलेक्टर मैडम से निवेदन किया है कि अवैध उत्खनन को रोका जाए रेत माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाए आए दिन रेत का उत्खनन गर्रैया,  छिवलाटोला,खमतरा, बर्राटोला से रात्रि के समय 11बजे से सुबह 6 बजे तक चलता रहता है और खनिज विभाग की मिलीभगत से ये कार्य हो रहा है बिना किसी रोकटोक के धड़ल्ले से चलता है 

और किसी तरह शिकायत की भी जाती है तो पहले से जानकारी दे दी जाती है कि टीम आ रही है माइनिंग की ताकि रेत माफिया चौकन्ने हो जाते हैं..


इनका कहना है


 रेत चोरी तो हर दिन होती है और निकालने वाले निकाल ही रहे है..

रेत माफिया और खनिज विभाग की पूरी सांठगांठ से रेत का उत्खनन किया जाता है सभी जगह रेत का उत्खनन बंद है लेकिन घुघरी क्षेत्र के गर्रैया छिवलाटोला खमतरा में ये उत्खनन खुलेआम चल रहा है...


दयाराम कुम्हरे 

भूतपूर्व सरपंच गर्रैया

No comments:

Post a Comment