आप के सक्रिय कार्यकर्ता सिंगराम सिंह कुड़ापे की अच्छी पहल आम आदमी पार्टी के द्वारा इंद्री में शीतल प्याऊ - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 17, 2023

आप के सक्रिय कार्यकर्ता सिंगराम सिंह कुड़ापे की अच्छी पहल आम आदमी पार्टी के द्वारा इंद्री में शीतल प्याऊ

 


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला।आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता सिंगराम सिंह कुड़ापे  अपने अन्य सहयोगियों  के सहयोग से नैनपुर के इंद्री एवं चंदियाजर ग्राम पंचायत क्षेत्र में गर्मियों के दिन शीतल प्याऊ लगाकर प्यासी जनता की प्यास बुझाने का काम पिछले कई वर्षों से जारी रखे हुए है।

बड़ा ही प्रेरणादायक कार्य है,कि चंदियाजर निवासी सिंगराम सिंह  कुड़ापे पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में तेज गर्मियों के दिनों में शीतल प्याऊ खोलकर प्याऊ से राहगीरों की प्यास बुझाने का काम अनवरत जारी रखे हुए हैं। बता दें सिंगराम सिंह कुड़ापे वर्तमान में आम आदमी पार्टी के क्षेत्रीय सक्रिय कार्यकर्ता हैं। जिनके नेतृत्व में इंद्री चंदियाजर क्षेत्र में सैकड़ों सदस्यों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ली है।आप इस जनपद क्षेत्र से 2022 में हुए पंचायत चुनावों में जनपद सदस्य प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमा चुके हैं।महज 19 वोटों से आप पीछे रह गए नहीं तो आज आपके द्वारा इस तरह की और भी सेवाएं क्षेत्र की जनता को बढ़-चढ़कर देने का विचार था।इसके पिछले पंचवर्षीय में इनकी पत्नी ने चुनाव में भाग लेकर मात्र 13 वोटों से चुनाव हारा था। आपका प्रयास क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान की ओर हमेशा रहता है। वर्तमान में आपके ही प्रयास से ग्राम पंचायत चंदियाजर के लगभग 250 हितग्राहियों का 6 वर्षों से रुकी हुई पूर्ण शौचालय निर्माण की राशि दिलवाए जाने प्रशासन से लगातार मांग की जा रही है।ग्राम में पीने के पानी की बेहतर उपलब्धता के लिए  प्रशासन से आपके सहयोग से क्षेत्र की जनता मांग कर रही है। वर्तमान में सिंगराम सिंह कुड़ापे ग्रामपंचायत चंदियाजर में मनरेगा के अंतर्गत मेंट के रूप में काम करते आ रहे हैं। आप से प्रेरणा लेकर अन्य गांव में भी लोग इस तरह की जनसेवा का काम करने लगे हैं। सिंगराम सिंह कुड़ापे ने अपील की है,कि बिना सरकार पर आश्रित रहे इस तरह की जन सेवा का काम करके हम एक दूसरे की मदद करते हुए भी पिछड़ते जा रहे  समाज को आगे बढ़ा सकते हैं

No comments:

Post a Comment