वोटर आई डी कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे है लोग जिम्मेदार कर रहे बहाना... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 17, 2023

वोटर आई डी कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे है लोग जिम्मेदार कर रहे बहाना...



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत बिंझिया हाई स्कूल में पदस्थ दिलेन्द्र कुमार सिंगौर शिक्षक जो कि वर्तमान में बी एल ओ का कार्य भी देख रहे हैं, बिटिया का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना और वोटर आई डी कार्ड बनवाने के लिए संपर्क किया गया इनके द्वारा कहा गया कि निर्वाचन कार्यालय चले जाइये में नही बनाता जब आज दिनाँक  16/05/2023 को जिला निर्वाचन कार्यालय जाने पर वहां कहा गया कि बी एल ओ से बनवाये जब बी एल ओ को फोन लगाया गया तो उन्होंने कहा कि में बाहर हूँ छुट्टी चल रही है में नही बना सकता में 4 बार कलेक्टर को लिख कर दे दिया हु मुझे इस कार्य से हटवा दीजिये ।

और जहां जाना है चले जाएं जिससे शिकायत करना है कर दो ।

इस तरह से शासन की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है जिससे आम जन बहुत परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment