छोटे-छोटे खेल खेलकर हम बनते बड़े खिलाड़ी
खेलों इंडिया खेलों से हम नहीं रहेंगे अनाड़ी
रेवांचल टाइम्स:- लोकशिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी के आदेशानुसार शास.उच्च. माध्य.विद्यालय गंगेरुआ में 5 मई को ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर के आयोजन का श्रीगणेश संस्था प्रमुख जी पी अग्रवाल, एच डी ठाकरे,हरेंद्र पटले जनपद सदस्य आदि की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ।ज्ञात हो कि उक्त प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 5मई से 5 जून तक होगा जिसमें प्रत्येक दिवस को प्रातः 7बजे से 9 बजे तथा शाम 5बजे से 7 बजे तक होगा जिसमें गंगेरुआ, अरी, नएगांव, ताखला कलां, दौड़ीवाड़ा, साल्हे कलां, आदि विद्यालयो के छात्र/छात्राएं भाग लेंगे।ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण समर कैंप एक पर्यवेक्षित कार्यक्रम हैं जो आम तौर पर बच्चों और किशोरों के लिये आयोजित किया जाता हैं, जिसमें छात्र/छात्राएं एक साथ आते हैं और अपनी गर्मी की छुट्टियों की अवधि के दौरान विभिन्न खेलकूद सहित शिक्षण गतिविधियों में भाग लेते है।ग्रीष्मकालीन समर कैंप बच्चों के लिये एक मूल्यवान और समृध्द अनुभव है जो बच्चों के लिये नए कौशल विकसित करते है तथा विभिन्न प्रकार की सामूहिक गतिविधियों जैसे खेल,संगीत,कला और शिल्प आदि में सलंग्न होने का अवसर प्रदान करता हैं जो उन्हें एक टीम के हिस्से के रूप में एक साथ काम करने के तरीके सीखने में मदद करता हैं।
शास.उच्च. माध्य.विद्यालय गंगेरुआ में प्रारंभ हुए ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर छात्र/छात्राओं को
वॉलीवाल, खो-खो का खेल खेलाया गया एवं खेल प्रभारी शिक्षक संतोष ठाकुर माध्यमिक शिक्षक गंगेरुआ,पेवेन्द्र हनवंत ताखला कलां द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेलों के नियमों व बारीकियों से अवगत कराया गया।कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर संस्था प्रमुख जी पी अग्रवाल,हरेंद्र पटले जनपद सदस्य द्वारा छात्र/छात्राओं से आव्हान किया गया कि छात्र/छात्राएं अपने खेल कौशल को निखारने के लिए शासन द्वारा आयोजित किए जा रहे ग्रीष्मकालीन खेल शिविरों का लाभ उठाएं इस शिविर में विभिन्न प्रकार के खेलों का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।शासन शिक्षा क्षेत्र के विकास के साथ साथ खेलों को भी सामान महत्व दे रही है।उक्त शिविर का उद्देश्य छात्रों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने में मदद करना है।जिससे उन्हें खेल के साथ साथ शिक्षा में भी चुस्त बनाया जा सके।उक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से संस्था प्रमुख जी पी अग्रवाल , एच डी ठाकरे,हरेंद्र पटले जनपद सदस्य,संस्था के वरिष्ठ शिक्षक पी सी गोदुडे,गिरीश राहंगडाले, भुवनलाल ठाकुर,महानंद हरिनखेड़े, संतोष ठाकुर खेल प्रभारी शिक्षक, पेवेन्द्र हनवंत खेल प्रभारी शिक्षक, मदनसिंह कटरे आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment