सुनील तिवारी बने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, May 6, 2023

सुनील तिवारी बने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष...



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के नैनपुर तहसील अंतर्गत शनिवार को तहसील अधिवक्ता संघ नैनपुर में हुए मतदान मे अध्यक्ष पद हेतु पुनः सुनील तिवारी तथा उपाध्यक्ष पद हेतु सुनील जघेला,सचिव पद हेतु जूनियर अशोक झरिया, कोषाध्यक्ष पद हेतु आर के शिववंसी निर्वाचित हुए। पूर्व में 2 पद सह सचिव हेतु सुरेंद्र ठाकुर निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा पुस्तकालय प्रभारी के लिए भाई इरफान कुरैशी पूर्व में निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस तरह निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण करने में हमारे मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आर के पटेल एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी  पवन नाग का भरपूर सहयोग रहा। सभी टीम का एवं संघ के सदस्यों को बहुत-बहुत आभार धन्यवाद  जिन्होंने अपना भरपूर मत देकर इस मतदान में सहयोग किया और विजय बनाया।

No comments:

Post a Comment