हम फाउण्डेशन मध्यप्रदेश बना निक्षय मित्र, हम फाउंडेशन मण्डला शाखा ने 6 टी. बी मरीजों को लिया गोद.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, May 6, 2023

हम फाउण्डेशन मध्यप्रदेश बना निक्षय मित्र, हम फाउंडेशन मण्डला शाखा ने 6 टी. बी मरीजों को लिया गोद..


रेवांचल टाईम्स - मंडला राष्ट्रीय सेवा व सांस्कृतिक सन्गठन हम फाउण्डेशन भारत के मध्यप्रदेश सन्गठन द्वारा मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल के निर्देशन एवम मार्गदर्शन में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 100 से  अधिक सदस्य पदाधिकारियों ने  टी बी मरीजों को पौष्टिक आहार वितरण कर निक्षय मित्र बनकर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टी बी मुक्त भारत योजना में अपना सहयोग प्रदान किया।सन्गठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड निशिकान्त चौधरी के नेतृत्व में इस योजना के सुचारू रूप से संचालन हेतु एक समिति का  गठन कर प्रदेश समन्वयक के रूप में प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष मालवा प्रान्त पूर्व उपायुक्त राकेश कुमार जैन को नियुक्त किया गया है तथा समस्त जिलों में जिला समन्वयक बनाये गए है। निरंतर छ माह चलने वाले इस योजना में प्रतिमाह निक्षय मित्रों के माध्यम से पीडित मरीजों को राशन सामग्री वितरित की जा रही है जिसमे जबलपुर 20 , ग्वालियर 10 , खण्डवा 12 , इंदौर 6 , उज्जैन 6 , मण्डला 6 , बालाघाट 6 , छत्तरपुर 6 आदि जिलों में सँख्यानुरूप वितरण किया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एड निशिकान्त चौधरी ने बताया कि यह योजना आवश्यकतानुसार नियमित रूप से संचालित होगी। इस योजना में जिला मण्डला से संरक्षक बी. के राय, जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुम्हरे, महामंत्री पूजा ज्योतिषी, संस्कृति शाखा अध्यक्ष नाहिद तबस्सुम का विशेष रूप से सहयोग मिल रहा है, कार्यक्रम में सिविल सर्जन विजय धुर्वे, जिला निक्षय अधिकारी डॉ. सुमित सिंगौर, प्रान्तीय सेवा प्रमुख राजेश मिश्रा, प्रांतीय संयोजक प्रचार प्रसार अखिलेश सोनी, सदस्य अंजना ज्योतिषी सहित अन्य सदस्य एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति रही ।

No comments:

Post a Comment