लोकायुक्त ने बीस हजार की रिश्वत लेते मनरेगा का अधिकारी को किया गिरफ्तार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, May 18, 2023

लोकायुक्त ने बीस हजार की रिश्वत लेते मनरेगा का अधिकारी को किया गिरफ्तार



मध्यप्रदेश के दमोह जिले में सागर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है। मनरेगा में पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी बीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है। वह ग्रेवियन के निर्माण कार्य की फोटो पोर्टल पर डाउनलोड करते हुए सत्यापित करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था।

जानकारी के मुताबिक मामला दमोह जिले के जनपद पंचायत पटेरा का है। ग्राम पंचायत शिकारपुरा के सरपंच आनंद सिंह की ओर से लोकायुक्त में शिकायत की गई। लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े ने बताया कि जनपद पंचायत पटेरा की मनरेगा शाखा में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के रूप में पदस्थ सुदर्शन पटेल द्वारा ग्राम पंचायत शिकारपुरा के सरपंच आनंद सिंह से ग्रेवियन के निर्माण कार्य की फोटो पोर्टल पर डाउनलोड करते हुए सत्यापित करने के एवज में राशि की मांग की जा रही थी। राशि ना देने पर कार्यक्रम अधिकारी द्वारा फोटो को सत्यापित नहीं किया जा रहा था।
लोकायुक्त टीम ने पड़ताल के बाद शिकायत सही पाई थी। उन्होंने आरोपी अधिकारी को रंगेहाथ पकड़ने के लिए ट्रैप तैयार किया। गुरुवार दोपहर लोकायुक्त टीम में पुलिस उप अधीक्षक राजेश खेडे, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, निरीक्षक वी एम द्विवेदी, अभिषेक वर्मा एवं अन्य सहयोगियों के माध्यम से सरपंच आनंद सिंह द्वारा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुर्दशन पटेल को 20 हजार की रिश्वत देते हुए रंगे हाथों पकड़वाया गया।

No comments:

Post a Comment