मुख्यमंत्री जनसेवा योजना अभियान 2.0 में केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री के साथ शामिल हुए - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, May 18, 2023

मुख्यमंत्री जनसेवा योजना अभियान 2.0 में केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री के साथ शामिल हुए






दैनिक रेवांचल टाइम्स - माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप आम जन को योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सके,इसलिए शासन की योजनाओं के सुचारू संचालन हेतु शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जा रहा है।

आज माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 कार्यक्रम अंतर्गत मे मंडला जिले की ग्राम पंचायत चटुआमार में केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री  फग्गन सिंह कुलस्ते वरिष्ठ भाजपा नेता, जिला पंचायत सदस्य शैलेश मिश्रा निवास विधानसभा के पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते,भाजपा मंडल अध्यक्ष,सांसद प्रतिनिधिगण,आमजन की उपस्तिथि रही।

इसमें आमजन को विभिन्न विभागों की लगभग 67 प्रकार की सेवाओं का लाभ मिल सकेगा शैलेश मिश्रा ने आज माननीय लोकप्रिय सांसद,केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को समस्त जनता की और से जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। उपस्थित जनों से अपनी बात रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आमजनता की सरकार है।जनता के हित सर्वोच्च प्राथमिकता है,प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु कृत संकल्पित है। जागरूक होकर अपनी समस्याओं को सुलझाने,सेवाओं का लाभ लेने,  सामाजिक समरसता के साथ रहने,भारतीय नस्ल गौपालन करने,जलसंरक्षण करने की अपील की।

No comments:

Post a Comment