दो मोटरसाइकिल की हुई टक्कर एक व्यक्ति हुआ घायल... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, May 20, 2023

दो मोटरसाइकिल की हुई टक्कर एक व्यक्ति हुआ घायल...


रेवांचल टाईम्स - मंडला के थाना बिछिया के अंतर्गत दो मोटर साईकिल की टक्कर से घायल हुए 01 व्यक्ति को, डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल

   जिला मंडला के थाना बिछिया के अंतर्गत भापसा और नेवसा चौराहे पर दो मोटरसाईकिल की टक्कर हो जाने से 01 व्यक्ति घायल हो गया था। पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 19-05-2023 को रात्रि 09 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल मंडला जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि दो मोटरसाईकिल की टक्कर हो जाने से 01 घायल व्यक्ति को डायल -112/100 एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल बिछिया मे भर्ती करवाया। जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है, अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

No comments:

Post a Comment