कृषि मंत्री के द्वारा किए गए अपमान के खिलाफ आम आदमी पार्टी उतरा मैंदान में .चिलमन चौंक में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए की नारेबाजी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, May 20, 2023

कृषि मंत्री के द्वारा किए गए अपमान के खिलाफ आम आदमी पार्टी उतरा मैंदान में .चिलमन चौंक में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए की नारेबाजी

मण्डला। 18 मई गुरूवार को चिलमन चौंक तिराहा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री के द्वारा किए गए अपमान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज सोनी ने बताया कि सरकार की तानाशाही के खिलाफ आम आदमी पार्टी मैदान में उतर गई है बीते दिनों भोपाल में आयोजित जाट सम्मेलन कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के मप्र चुनाव प्रभारी व दिल्ली विधायक बीएस जून को मप्र के कृषि मंत्री कमल पटैल ने मंच से उतारने की धमकी दी और अपने वक्तव्य को बोलने से रोककर अपमान किया गया जिसके विरोध में आम आदमी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों में काफी रोष देखा जा रहा है। जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी जिला ईकाई मण्डला के द्वारा मप्र के कृषि मंत्री कमल पटैल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और माफी मांगने को कहा गया। इस दौरान जिला सचिव चंद्रगुप्त नामदेव, लोकसभा उपाध्यक्ष डीडी कुम्हरे, लोकसभा सचिव अरविंद परस्ते, जिला यूथ अध्यक्ष आदित्य पटैल, ब्लॉक अध्यक्ष हितेन्द्र पटैल, सीएल सरौते, यशवंत जायसवाल, सोमनाथ पन्द्रे, शिशु भलावी, सौरभ नंदा, रामकुमार सारथी, रितेश यादव सहित आम आदमी पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment