रेवांचल टाईम्स - पाटन ब्लॉक में जनसेवा मित्र द्वारा घर घर पहुंचकर सुनी ग्रामवासियों की समस्या पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति किया जागरूक - पशु पक्षियों के लिए बांधे सकोरे...
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों के द्वारा ग्रामीण अंचलों में अभियान से संबंधित शासन की 67 सेवाओं की जानकारी ग्रामों में पहुंच कर ग्रामीण जनों को प्रदान की जा रही है। जनसेवा मित्रों द्वारा गांव-गांव में घर-घर पहुंच कर ग्रामीण जनों को इन सेवाओं में लाभ लेने के लिए प्रेरित ही नहीं किया जा रहा बल्कि ग्राम चौपाल भी आयोजित की जा रही हैं गुरुवार को पाटन ब्लॉक के ग्राम में जनसेवा मित्र पूजा रजक ने पहुंच कर अभियान के तहत बड़ी संख्या में ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया ओर मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी
इस अवसर पर सीएम फेलो नित्या शुक्ला ने बताया कि अभियान के क्रियान्वयन में कार्य करते हुए गुरुवार को ब्लॉक के ग्राम पहुंचकर नवाचार कर ग्रामीण जनों को योजनाओं की जानकारी दी जबलपुर जिले के पाटन ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में चौपाल लगाकर, डोर-टू-डोर संपर्क किया। 67 योजनाओं की संबंधित जानकारी दी ग्रामवासियों को दी गई
लोगों की सुनी समस्या की मदद
वही जनसेवा मित्र पूजा रजक ने बताया कि सीएम फेलो नित्या शुक्ला के मार्गदर्शन में घर घर पहुंचकर लोगो को शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए इनकी समस्याओं का भी तुरंत ही निराकरण किया जा रहा है एवं उनकी समस्याओं की सूची तैयार की गई है जिसका भी निराकरण किया जा रहा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश मे शुरू की गई लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्रतिमाह मिलने वाले 1000 रुपए की राशि का महत्व समझाया साथ ही ऐसे महिलाएं जिनके बैक खाते डीबीटी इनेबल्ड एवं आधार लिंक होने से शेष है उन्हें अपने खाते में डीबीटी कराने बैक ले जाकर सहयोग किया साथ ही जनसेवा के माध्यम से लोगो की मदद और सहयोग करने का कार्य कर रही है जिसमें एक पैर से विकलांग महिला की मदद की जनसेवा मित्र पूजा रजक द्वारा अपना काम और कार्य अच्छी तरह से निभाया जा रहा है लाडली बहना योजना के जरूरी दस्तावेज और सभी की केवाईसी होना जरूरी है यह बताया और आयुष्य कार्ड एवं सम्बल कार्ड के बारे में भी गांव गांव घर घर जाकर जानकारी दी
पक्षियों को बांधे सकोर लिया संकल्प
जहां एक और इस समय गर्मी अधिक तेज होने से नदी नाले तालाब सहित अधिकांश जलस्रोत सूख गए हैं जिससे अब पशु पक्षियों के लिए दाना पानी का संकट खड़ा हो गया है दाना पानी नहीं मिलने से कई पशु पक्षियों की तड़प तड़प कर मौत तक है जाती है इसे देखते हुए सीएम फेलो नित्या शुक्ला मार्गदर्शन में पाटन ब्लॉक के मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र पूजा रजक द्वारा मित्रसेवा के साथ पक्षियों की भी सेवा कर रही है उन्होंने अपने घर के साथ गांव में भी पहुंच कर महिलाओं के साथ पेड़ों में ठंडे पानी के साथ सकोरे बांधे है और पानी की व्यवस्था के लिए जनसेवा मित्र पूजा रजक द्वारा घर घर पहुंचकर जागरूक करते हुए पक्षियो के दाना पानी के लिए अभियान चलाया है जिसमें जनसेवा मित्र घरों के आसपास पेड़ पौधों में सकोरे लगाकर उसमें पक्षियों के लिए पानी रखेंगे जिससे कोई भी जल की कमी से अपने प्राण न गवाएं एवं लगाए गए सकोरों की साफ सफाई एवं जल भरने का कार्य भी करेंगे
जनसेवा मित्र ने पौधारोपण से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया स्वच्छता की दिलाई शपथ
पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जहां एक और जनसेवा मित्र चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं दूर कर रही है तो वहीं जनसेवा मित्र पूजा रजक द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा हैं जनसेवा मित्र द्वारा गांव गांव पहुंचकर पर्यावरण के प्रति गांव की महिलाओं और आगंनबाडी कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण कर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है जनसेवा मित्र द्वारा गांव गांव पर्यावरण संरक्षण के साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूक कर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं पांच पांच पौधों का भी रोपण किया और.पर्यावरण के प्रति जागरूक किया दिवार लेखन के माध्यम से स्वच्छता लाडली बहना योजना बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के प्रति भी महिलाओं एवं ग्राम के लोगो को जागरूक किया
प्रसूति सहायता योजना का लाभ तुरंत दिया जाए
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरे चरण का क्रियान्वयन 10 से 31 मई तक किया जा रहा है। अभियान की अवधि प्रसूति सहायता योजना (नागरिक सेवा) के आवेदनों के निराकरण के संबंध में मध्यप्रदेश शासन श्रम विभाग के प्रमुख सचिव सचिन सिन्हा द्वारा निर्देश दिए गए हैं।
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल एवं मध्यप्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल (संबल योजना) दोनों में ही प्रसूति सहायता का लाभ प्रदान किया जाता है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से प्रसूति योजना का लाभ महिलाओं को तुरंत दिलवाने को कहा है।
जनसेवा मित्रों ने चलाया जागरुकता अभियान
सीएम फैलो के मार्गदर्शन में इंटर्नशिप करने वाले जन सेवा मित्रों द्वारा ये जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आगामी 31 मई तक यह अभियान चलाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment