अनियंत्रित होकर बारात की बस पलटी 6 की हालत गंभीर 24 को मामूली चोट... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, May 20, 2023

अनियंत्रित होकर बारात की बस पलटी 6 की हालत गंभीर 24 को मामूली चोट...






रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड नैनपुर के ग्राम खिरखिरी में अनियंत्रित होकर बस पलटने की जानकारी प्राप्त हो रही है वही जानकारी के अनुसार बस के पलटने से लोगो को चोटें आई है उनमें से 6 को रिफर किया गया और 24 चोटिल लोगो का ईलाजरत है। वही बस क्रमांक mp 50 पी 0271 जो कि ग्राम बारगी से बारात पिंडरई चौकी के ग्राम सालीवाडा के लिए निकली थी जो कि रास्ते में खिरखिरी के मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई घटना के बाद चीख पुखार मच गई स्थानीय लोग की मदद से निजी वाहन और 108 की मदद से घायलों इलाज के लिए लाया गया गंभीर में 6 को मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है और 24 लोगों का इलाज सिविल अस्पताल नैनपुर में चल रहा है। घटना की खबर जिला कलेक्टर और एसपी मंडला को जानकारी लगी जानकारी लगते ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हरकत में आया और फिर सीएमएचओ डॉ श्री नाथ सिंह, एसडीएम घोरमारे, तहसीलदार, एसडीओपी अमृता सिविल अस्पताल नैनपुर पहुँचे। मौके पर गई एसडीओपी अमृता और स्टाफ ने सभी घायलों से उनका हालचाल जाना और सामने से सिविल अस्पताल नैनपुर भेजा वही आकस्मिक सोशल मीडिया के ग्रुपो मे मैसेज के बाद सिविल अस्पताल नैनपुर के समस्त डॉक्टर नर्स वार्ड बाय ड्रेसर अन्य सभी पहुँच कर सेवाएं दी जिस से घायलों का समय पर इलाज मिला।

         वही मंडला कलेक्टर डॉक्टर सोनाली सिडाना खुद डॉक्टर है तो बस पलटने और घायलों का अंदाजा मानवीय संवेदनाओं से लगा लिया निर्देश से एसडीएम सीएमएचओ तहसीलदार ने सामने से सिविल अस्पताल नैनपुर में व्यवस्था बनवाई गई । वही उक्त घटना एक सबक दे गई की बेलगाम भाग रहे वाहनों और बस पर रोक जरूरी है। बस पलटने से चार गंभीर घायल जिस में एक बच्ची का हाथ की कोहनी से अलग हो गया जिसकी पिक विचलित कर सकती है। अन्य लोग को भी गंभीर चोटें आई है जिन को उच्च स्तरीय इलाज की जरूरत की जानकारी मिली है मंडला कलेक्टर डॉक्टर सोनाली सिडाना ने मेडिकल मे समय पर इलाज हेतु जबलपुर कलेक्टर से बात की है बीती रात के समय मे हुई घटना के बाद दवाई और मुलभूत साधन कम पड गए लेकिन सीमित उपलब्धता पर भी सेवाएं सराहनीय रही सिविल अस्पताल नैनपुर की  किंतु इस घटना से एक सबक सिविल अस्पताल नैनपुर को मिला और दोड दौड़ के दवाई व अन्य साधन बुलाए जा रहे थे जबकि होना चाहिए था की इमरजेंसी किट अलग से रखा जाना चाहिए था। बड़ी ही खेद और विडंबना का विषय था इतनी बड़ी घटना घट गई एक 14 साल की बच्ची का हाथ कट गया पांच अन्य घायलों के भी अंग भंग हो गया पर तीन घंटे  में सभी को ईलाज मुहैया कराया गया। वही मंडला सीएमएचओ डॉ श्री नाथ ने बताया की इमरजेंसी में सूचना के बाद जो स्टाफ नहीं आया उनको नोटिस जारी किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment