रेवांचल टाईम्स - जबलपुर इंस्टीट्यूशन आफ इंजिनियर्स इंडिया जबलपुर लोकल सेंटर के तत्वधान में 21 मई को दोपहर तीन बजे एम्पावरिंग द लीस्ट*डेवलप्ड कंट्रीज थ्रू इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी थीम पर
एक सेमीनार सिविल लाइन स्थित लोकल सेंटर में आयोजित है|लोकल सेंटर के अध्यक्ष इंजी प्रकाश चंद्र दुबे तथा सचिव श्री संजय मेहता ने बताया कि वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन एंड इनफार्मेशन डे के अवसर पर आयोजित इस सेमीनार में प्रसिद्ध विषय विशेषज्ञ अपनी राय रखेगें|
सेमीनार के मुख्य अतिथि भीमराव अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर बी एस एन एल जबलपुर के प्रिंसिपल जनरल मैनेजर डाक्टर मनीष शुक्ला रहेगें। मुख्य वक्ता के रूप में भीमराव अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर के चीफ जनरल मैनेजर (सेवानिवृत्त) इंजी सपन बोस तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर के कर्नल अनुराग वालिया उपस्थित रहेगें|
कार्यक्रम के कनवीनर इंजीनियर नरेश कुमार मेहता हैं| आयोजन सचिव इंजी आशीष चक्रवर्ती, सह संयोजक कर्नल आर एस मल्होत्रा व सह आयोजन सचिव इंजी दीक्षा मेहता ने इंस्टीट्यूट के सदस्यों व अन्य से उपस्थिति की अपील की है|
No comments:
Post a Comment