मंडला जिले नगर से लेकर ग्रामीण तक ये कैसा विकास जो वृक्षों का किया जा रहा कत्लेआम - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, May 26, 2023

मंडला जिले नगर से लेकर ग्रामीण तक ये कैसा विकास जो वृक्षों का किया जा रहा कत्लेआम




रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में नगर से लेकर ग्रामीण आंचलों तक बड़ी तेजी से विकास कार्य हो रहे है दूसरी ओर बड़ी तेजी से ही प्रकृति के साथ खिलबाड़ भी किया जा रहा है बिना सोचे समझे वर्षों पुराने से पुराने बड़े बड़े पेड़ो को कत्लेआम किया जा रहा है विकास के नाम पर खुलेआम पर्यावरण का विनाश किया जा रहा है। वही दूसरी ओर हर साल सरकार लाखों करोड़ों रुपये पर्यावरण को सुरक्षित प्रकृति को सुंदर रखने और वृक्षारोपण के नाम पर पानी की तरह पैसे बहाये जा रहे कि उन्हें बड़ा करे और फिर विकास के नाम पर उनकी बलि ले ली जाए...

          वही मंडला नगर में भी बड चौराहे से नेहरु स्मारक तक ओर चिलमन चौक से बिंझिया तक सड़के चौड़ी का कार्य चल रहा है सड़क चौड़ी करण के नाम पर अनेको वर्षों पुराने पेड़ो की बलि चढ़ा दी गई तो वही जो कार्य किये जा रहे वह जनचर्चा का विषय बना हुआ है, जो सड़क बन रही वह भी गुणवत्ता हीन तरीके से बनाई जा रही हैं और कही न कही इस निर्माण कार्य मे भी ठेकेदार ओर विभाग की साठगांठ नजर आ रही जिस तरीके से सड़क चौड़ी करण का कार्य हो रहा है वह आज तक लोगों इस तरह का निर्माण नही देखा सड़क ठेकेदार सड़क चौड़ी करण के नाम पर वर्षों पुराने पेड़ो की बलि जो चढ़ाई जा रही है और सड़क चौड़ी करण के नाम पर खुदाई कर रहे पर उसमे मजबूत बेस न कर डस्ट डाल कर उस गड्ढे को पुनः भरे जा रहे है। वही जनचर्चा है कि नगर में यह कैसा विकास हो रहा इसे विकास या प्रकृति का सर्वनाश कहे। 1947 से लेकर आज तक मंडला में विकास के नाम पर धनराशि का विनाश ही हुआ है चाहे सड़कों का मामला हो पेयजल लाइन का मामला सीवर लाइन का मामला हो सब तरफ विकास के नाम पर विनाश ही विनाश नजर आता है अभी हाल में मंडला के मुख्य मार्ग अंबेडकर चौराहा से लेकर नेहरू स्मारक तक अंबेडकर चौराहा से लेकर बिंझिया चौराहा तक रोड के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है यहां भी नगर पालिका द्वारा अनदेखी की जा रही है हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है विकास के नाम पर प्रकृति का विनाश लगातार जारी है वहीं यदि जो नई सड़क बनाई जा रही है बिना बेस के सड़क का निर्माण कार्य जारी है इस तरफ ना तो संबंधित अधिकारी का ध्यान है और ना ही मंडला जिले के जुझारू कर्मठ नेताओं का यदि थोड़ा बहुत कोई ध्यान दे रहा है तो वह है आम जनता जिसकी कोई नहीं सुनता बरसात के दिनों में नई सड़क का वही हाल होना है जो मंडला जबलपुर रोड का हो रहा है फिर एक बार नई सड़क के मरम्मत के लिए विकास के नाम पर धनराशि का विनाश होना निश्चित है देखना यह है कि क्या मंडला में कोई जिंदादिल जनप्रतिनिधि औरअधिकारी जिंदा है कि नहीं अब दबी जुबान से लोग कह रहे है इस जिले का तो भगवान ही मालिक है जो जितने भी विकास के कार्य हुए है वह आज भी विकास का बाढ़ जोत रहे है।

No comments:

Post a Comment