आदि उत्सव में होगा जनजातीय संस्कृतियों का समागम केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 24, 2023

आदि उत्सव में होगा जनजातीय संस्कृतियों का समागम केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

 










मण्डला 24 मई 2023

            केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने 27 एवं 28 मई 2023 को होने वाले आदि उत्सव के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आदि उत्सव सांस्कृतिक विरासत को जोड़ने का प्रयास है जिसमें भारत की विभिन्न जनजातीय संस्कृतियों का समागम होगा। कार्यक्रम के महत्व को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियाँ समयपूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित करें। श्री कुलस्ते ने मुख्य कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान टेंट व्यवस्था, मंच, विद्युत, आवागमन, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड, अपर कलेक्टर मीना मसराम, एसीईओ जिला पंचायत एसएस मरावी, ईईपीआईयू जीपी पटले, हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य सुधीर कसार सहित संबंधित उपस्थित रहे।

            केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि आदि उत्सव के आयोजन में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधिमंडल भी सहभागिता करेंगे। संगोष्ठी में दिल्ली, सागर, जबलपुर एवं छिंदवाड़ा आदि स्थानों से विषय विशेषज्ञों का आदिवासी साहित्य एवं इतिहास की जानकारी देंगे। आयोजन के दौरान मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। ख्यातिलब्ध कलाकारों तथा विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान श्री कुलस्ते ने कहा कि आदि उत्सव के दौरान पड़ने वाली गर्मी को ध्यान में रखते हुए टेंट, बैठक तथा पानी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। नर्मदा तट पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान उपयोग में आने वाले डिस्पोजल सहित अन्य सामग्रियों को एकत्र कर उनके विनिष्टिकरण की कार्यवाही करें। श्री कुलस्ते ने मोतीमहल में आयोजित होने वाली संगोष्ठी के लिए चिन्हित स्थल का अवलोकन करते हुए कहा कि सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करें। केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने आदि उत्सव के दौरान लगने वाले स्वास्थ्य शिविर के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली। श्री कुलस्ते ने भ्रमण के दौरान पूजा स्थल, ध्वज स्थल, पेसा कार्यशाला स्थल, प्रदर्शनी स्थल, व्यंजन मेला स्थल तथा रायभगत की कोठी आदि स्थलों का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment