आदि उत्सव के तहत खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 24, 2023

आदि उत्सव के तहत खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ





 

मण्डला 24 मई 2023

            आदि उत्सव के अंतर्गत खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री भारत सरकार फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व सांसद राज्यसभा संपतिया उइके, विधायक मंडला देवसिंह सैयाम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा की गरिमामय उपस्थिति में पुलिस ग्राउंड मंडला में हुआ। प्रथम दिवस तीरंदाजी प्रतियोगिता के अंतर्गत खिलाड़ियों ने सहभागिता की जिसमें प्रथम तीन स्थान प्राप्त प्रतियोगियों को चयनित किया गया इसके साथ ही 10वीं एवं 12वीं सीबीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह कंवर, एसीईओ जिला पंचायत एसएस मरावी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विजय तेकाम, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, नीरज मरकाम, अनुराग बिट्टू चौरसिया, सुधीर मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

            केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने विद्यार्थियों को एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मंडला जिले में खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और तीरंदाजी में जिले के खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बना रहे हैं उन्हें हर संभव मदद शासन की ओर से प्रदान की जा रही है। इस वर्ष आदि उत्सव में जिले की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया गया है। 10वीं 12वीं सीबीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को उन्होंने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक देवसिंह सैयाम ने भी संबोधित किया। आयोजन में खिलाड़ियों व विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजन के तहत 24 से 26 मई तक खेल प्रतियोगिताओं के अंर्तगत बैडमिंटन व कबड्डी प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी।

            इस अवसर पर एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह कंवर, एसीईओ जिला पंचायत एसएस मरावी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विजय तेकाम, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, नीरज मरकाम, अनुराग बिट्टू चौरसिया, सुधीर मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।

No comments:

Post a Comment