रेवांचल टाईम्स - मंडला आदिवासी बाहुल्य जिले मंडला में खुलेआम वन विभाग से बगैर अनुमति लिए सरकारी भवनों का निर्माण किया जा रहा है न कोई देखने वाला न कोई सुनने वाला है। जिससे आज न वन सुरक्षित है और न वन भूमि आज अतिक्रमण करियो ने न वन भूमि छोड़ रहे है न ही राजस्व भूमि को हर जगह केवल अतिक्रमण करियो का राज चल रहा है। और जिम्मेदार अपने निजी स्वार्थ के चलते आँखों मे पट्टी बांध कर बेठे हुए
वही जानकारी के अनुसार वन भूमि पर बने मुनारा से महज 10 मीटर की दूरी में खुदाई कर बड़े बड़े निर्माण कार्य किया जा रहा और शिकायतें के बाद भी ध्यान न देना कहा तक सही जिन्हें वन की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है कुभकर्णीय नीद में सो रहे है और इनकी रखवाली ग्रामीण कर रहे है और स्थानीय लोगो सब जिला मुख्यालय में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों को अगवत कराया तो उनका कहना था कि होता रहता है फिर भी आप कह रहे तो चलो किसी को भेजकर दिखवा लेते है और वन विभाग में अमला की कमी है कहा कहा देखें गे और आप जो बता रहे है वह तो सरकारी काम चल हैं न फिर हम दिखावा लेते है। पी आई यु विभाग और ठेकेदार ने वन विभाग अपनी मनमानी के चलते आये दिन सुर्ख़ियों में बना हुआ है वही वन भूमि में सड़क, पानी टंकी और अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन विभाग इस मामले में कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार म.प्र.राज्य वन विकास निगम लिमिटेड जिला मंडला के मोहगाव परियोजना मण्डल अंतर्गत परियोजना परिक्षेत्र कंचनगॉव के कक्ष क्र. ओ-190 में पानी की टंकी का निर्माण, ओ-192 में सड़क का निर्माण एवं परियोजना परिक्षेत्र अंजनिया के कक्ष क्र. 733 में अस्पताल का निर्माण वर्तमान में निर्माण एजेंसी के ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है। इसकी जानकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को भी है लेकिन कार्यवाही नही की जारही। वही इस संबंध में अनिल चोपड़ा संभागीय प्रबंधक से बात की गयी तो उन्होंने बताया की हमारे द्वारा कोई भी अनुमति नही दिया गया है, में संबंधित अधिकारियों को भिजवा कर दिखवाता हूँ। सूत्रों के अनुसार निर्माण कार्य कई दिनों से चल रहा है। वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी मौके पर पहुचे है लेकिन निर्माण कार्य को नही रुकवाया जा रहा है वही सूत्रों के अनुसार ठेकेदार और विभाग के अधिकारियों की साठगाठ से वन भूमि पर निर्माण कार्य चल रहा है। फिलहाल विभाग इस ओर ध्यान दे और संबंधित निर्माण एजेंसी व ठेकेदार पर कार्यवाही करे।
इनका कहना –
मामला संज्ञान में आया है संबंधित अधिकारियों को भिजवा कर दिखवा है और कार्यवाही की जा रही और वर्तमान में चल रहे कार्य को रुकवा दिया उनसे डॉक्युमेंट मांगे गए अगर कार्य चल रहा जल्द कार्यवाही की जायेगी
अनिल चोपड़ा
(संभागीय प्रबंधक)
मोहगाव परियोजना मण्डल
No comments:
Post a Comment