मण्डला 24 मई 2023
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र निवास में दिव्यांगजनों की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया
गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच कर 102 दिव्यांगजनों को प्रमाण-पत्र जारी किए गए।
इस संबंध में एसडीएम निवास क्षमा सराफ द्वारा दी गई जानकारी
के अनुसार 24 मई 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र निवास में आयोजित शिविर में 137 दिव्यांगों का पंजीयन
किया गया। जाँच उपरांत 102 दिव्यांगजनों के प्रमाण-पत्र जारी किए गए। शिविर में डॉ.
मयूर कपाड़े, डॉ. सूरज मरावी, डॉ. श्रृद्धा तिवारी, डॉ. सोनाली जयसवाल, डॉ. अमृतलाल कोल आदि
द्वारा दिव्यांगजनों की जांच की गई। शिविर स्थल में प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों
के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। इस दौरान सीईओ निवास सुश्री दीप्ति
यादव, सीएमओ मयूर वाहने, तहसीलदार शंकर मरावी
सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment