पक्षियों को बचाने हर नागरिक आगे आए, प्रवासी पक्षी दिवस मनाया गया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, May 13, 2023

पक्षियों को बचाने हर नागरिक आगे आए, प्रवासी पक्षी दिवस मनाया गया



रेवांचल टाईम्स - मण्डला 13 मई को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस का आयोजन प्रजापति ब्रह्मा कुमारी आश्रम में चल रहे समर कैंप में मुख्य अतिथि ब्रह्मा कुमारीज मंडला क्षेत्र का संचालिका राजयोगिनी ब्रह्मकुमारीममता दीदी के द्वारा मिट्टी के सकोरे में पानी देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया शहर में लगभग 100 स्थानों पर मिट्टी के पात्र रखे जाएंगे इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी ओम लता दीदी के द्वारा छात्रों को प्रकृति को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की कार्यक्रम में इको क्लब प्रभारी आरके छतरी ने छात्र एवं छात्राओं को प्रवासी पक्षी की जानकारी देते हुए अवगत कराया भारत में विश्व से लगभग 250 प्रजातियों के पक्षी का आगमन हमारे देश में होता है और यह पक्षी अपने जीवन काल में एक मेहमान की तरह आते हैं और वापस चले जाते हैं आने के मुख्य कारण हैं कि भारत इन पक्षियों के लिए एक बेहतरीन स्थल है जहां पर भी अपने बच्चों को जन्म देते हैं पालते हैं और उनका संरक्षण कर वापस हो जाते हैं भारत एक विश्व का जैविक तंत्र का सबसे बड़ा रहवासीस्थल है जो दुनिया के अनेक पक्षियों का आश्रय स्थल होता है क्योंकि यहां पर अनेक नम भूमि जलाशय नदी पोखर तलाव एवं जलीय जीव तत्र उपस्थित है जो इन पक्षियों का भोजन आवास है इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं को पर्यावरण को बचाने एवं पक्षियों के बचाने के लिए ममता दीदी के द्वारा छात्रों को लाइव शपथ भी दिलाई गई कार्यक्रम में बीके भाई प्रिंस कौशल सरोज बहन ज्योति बहन उषा आकांक्षा एवं लताबहन उपस्थित होकर कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया

No comments:

Post a Comment