बाबा हरदेव सिंह जी की याद में मनाया गया समर्पण दिवस... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, May 13, 2023

बाबा हरदेव सिंह जी की याद में मनाया गया समर्पण दिवस...



रेवांचल टाईम्स - मंडला, सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज जी के पावन आशीर्वाद से 13मई को संत निरंकारी मंडल ब्रांच नैनपुर में विशाल सत्संग का आयोजन संत निरंकारी सत्संग भवन नैनपुर में आयोजित किया गया जिसमें जबलपुर से आए परम आदरणीय बहन लीलावती बचवानी जी ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह जी का जीवन मानवता को समर्पित था, हमारा हर कर्म मानवता के लिए होना चाहिए, एक उम्र भी कम है प्यार के लिए लोग कहां से वक्त निकाल लेते है नफरत के लिए, जीवन बहुत छोटा है हर समय दुनिया में प्यार ही बांटो। 

               संत निरंकारी मिशन एक आध्यात्मिक मिशन है मिशन का लक्ष्य मानव को निराकार प्रभु का बोध करवाकर जीवन की संकीर्णताओ  से ऊपर उठना है। बहन लीलावती जी ने बताया कि हर वक्त यह याद रहे कि जीवन में कुछ भी हो जाए हमने प्रीत प्यार और नम्रता की राह नहीं छोड़नी है, अतः सेवा सिमरन सत्संग करते हुए अपने जीवन को सफल बनाना है,

नैनपुर ब्रांच के मीडिया प्रभारी कैलाश कटियार जी ने बताया कि सत्संग में संत निरंकारी मंडल के सेवादार भाई बहन समस्त संगत व नगर के नागरिक भी उपस्थित रहे, सभी के लिए भोजन प्रसादी भी रखी गई व सत्संग दौरान नैनपुर ब्रांच के मुखी महात्मा ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा जी ने आए हुए सभी भाइयों और बहनों का आभार प्रकट किया। ।

No comments:

Post a Comment