रेवांचल टाईम्स - राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार हेतु आज दिनांक 12:05 2023 को शासकीय महाविद्यालय बम्हनी बंजर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नेमा के द्वारा की गई ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जनभागीदारी अध्यक्ष श्री भरत यादव जी उपस्थित रहे । इस कार्यशाला में उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा मनोनीत मंडला जिला एंबेस्डर डॉक्टर रीनू शर्मा एवं डॉक्टर रिया मरकाम के द्वारा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया। इन मुख्य वक्ताओं के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुख्य बिंदुओं की विस्तृत जानकारी इस कार्यशाला में दी गई जिसके अंतर्गत अकादमिक संरचना, क्रेडिट सिस्टम, बहु विषयक दृष्टिकोण, बहु आगमन एवं निर्गमन, व्यवसायिक पाठ्यक्रम, शोध को बढ़ावा, एजीपीए एवं सीजीपीए की गणना, SWAYAM पोर्टल
के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई, ग्रेड कार्ड, अकादमिक बैंक आफ क्रेडिट आदि मुख्य बिंदुओं पर प्रस्तुत चर्चा की गई। इस कार्यक्रम का मंच संचालन महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ विवेक कुमार जायसवाल के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय निवास के क्रीड़ा अधिकारी डॉ संजय पाठक , महाविद्यालय के डॉ रंजीत भालेकर डॉ मनीष लांजेवार डॉक्टर रियंका पटेल श्री के पी चंद्रोल श्री ओम प्रकाश झारिया समस्त स्टाफ एवं प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित थे । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉ कुंती वराठे के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment