सिविल कोर्ट बिछिया में हुआ लोकअदालत का आयोजन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, May 13, 2023

सिविल कोर्ट बिछिया में हुआ लोकअदालत का आयोजन




दैनिक रेवांचल टाइम्स - बिछिया मंडला राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा माननीय संजय कृष्ण जोशी, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला के  आदेशानुसार एवं डीआर कुमरे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला के मार्गदर्शन में  आज दिनांक 13/05/2023 को तहसील विधिक सेवा समिति बिछिया में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ माननीय न्यायाधीश सुश्री स्वेता परते द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। लोक अदालत में राजीनामा योग न्यायालय में लंबित कुल 60 प्रकरण  रखे गए जिसमे से 18 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा 129800  रुपए की राशि अवार्ड हुई । साथ ही बैंकों एवं नगर परिषद के भी कुल 298 प्री लिटिगेशन प्रकरण रखे गए जिसमें 05  प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा 78488 रुपए की राशि अवार्ड हुई। नेशनल लोक अदालत में अधिवक्ता श्री विजय चौरसिया, श्री पीयूष पांडेय, श्री श्याम लाल अग्रवाल,श्री थानेश्वर तेकाम,

 श्री संदीप पटेल,श्री विनय यादव,श्री नीलेश गोस्वामी अधिवक्तागण, अन्य विभागों के अधिकारीगण तथा न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment