एसपी नें किया नक्सल प्रभावित सीमावर्ती गाँवों का भ्रमण, ग्राम बांदरवाडी में शिविर लगाकर आमजन की सुनी समस्यायें... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, May 22, 2023

एसपी नें किया नक्सल प्रभावित सीमावर्ती गाँवों का भ्रमण, ग्राम बांदरवाडी में शिविर लगाकर आमजन की सुनी समस्यायें...




रेवांचल टाईम्स - मंडला पुलिस के संबंधित अधिकारी  मंडला जिलें के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों का दौरा कर आमजन एवं उनकी समस्याओं से अवगत होकर प्रयास करते रहें है कि एक एक आदमी तक शासन की योजनाओं का लाभ मिले एवं कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के लाभ से वंचित ना रहें। साथ ही उनमें सुरक्षा की भावना लगातार बनी रही जिससे नक्सल समस्या का पूर्ण रूप से उन्मूलन हो सके। इस कार्य हेतु मंडला पुलिस द्वारा समय समय पर सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत शिविर का भी आयोजन कर ग्रामीणों की पुलिस प्रशासन से संबंधित एवं व्यक्तिगत समस्या को सुनकर पुलिस द्वारा उनकी समस्यों के निराकरण हेतु समूचित प्रयास भी किए जाते रहे हैं। 

आज दिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा द्वारा मंडला जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्र मोतीनाला अंतर्गत ग्राम बांदरवाडी में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसपी ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत क्षेत्र के निवासरत् लोगो की समस्याओं को सुना एवं उनके निराकरण के समुचित प्रयास का आश्वासन भी दिया गया। शिविर के दौरान ग्रामीणों ने आधार कार्ड के अपडेशन एवं आयुष्मान कार्ड का लाभ लेने में आने वाली समस्या की बात भी सामने रखी। पुलिस अधीक्षक ने उक्त कार्य में आने वाली समस्या के निराकरण के लिए समुचित व्यवस्था करने एवं समन्वय हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। एसपी ने शिविर में उपस्थित ग्रामिणजनों को नक्सल उन्मुलन अंतर्गत शासन द्वारा इन क्षेत्रों के लिए दी जाने वाली विशेष योजनाओं एवं उनके लाभ कैसे ले सकते हैं के संबंध में भी जानकारी दी।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खेल के प्रति बच्चों एवं युवाओं में रूझान को देखते हुए प्रोत्साहित करने हेतु एसपी द्वारा खेल सामग्री का वितरण किया गया एवं समय समय पर टुर्नामेंट का भी आयोजन पुलिस द्वारा किये जाने की बात की। इसी क्रम में शिविर के दौरान एसपी द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत ग्रामिणों में आवश्यक सामग्री का वितरण भी किया गया।

No comments:

Post a Comment