असामाजिक तत्वों की गलती का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण , सरपंच ने आरोपियों पर कार्यवाही हेतु थाने में दिया आवेदन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, May 22, 2023

असामाजिक तत्वों की गलती का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण , सरपंच ने आरोपियों पर कार्यवाही हेतु थाने में दिया आवेदन



रेवांचल टाईम्स - मंडला, गर्मियों के सीजन और 40 डिग्री के तापमान में पूरा जिला बिजली पानी की समस्या से जूझ रहा है ऊपर से अपने निजी स्वार्थ हेतु कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पानी व बिजली की लाइन काट कर बेवजह आम जन्ता को परेशान किया जारहा है। ऐसा ही कुछ मामला जिले के बीजाडांडी विकासखण्ड क्षेत्र से सामने आया इस क्षेत्र के अधिकतर ग्रामों के वासिंदे बिजली पानी की समस्या जूझ रहे है। ताजा मामला ग्राम पंचायत बीजाडांडी से सामने आया है सरपंच डुमारीलाल कुम्हरे ने बताया कि बीते दिनों कुछ नाबालिग असामाजिक तत्वों ने पानी सप्लाई वाली मुख्य लाइन का बाल बंद कर दिया जिससें पानी सप्लाई बाली लाइन फट गई जिसके कारण बीते तीन दिनों से ग्रामीणों को पानी नही मिल पा रहा है। वही असामाजिक तत्वों द्वारा की गई हरकत सीसी टीटी कैमरे में कैद हो गई जिसके आधार पर हमने स्थानीय थाने में शिकायत पत्र देकर असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही सरपंच ने बताया कि बीते कई दिनों से पाइपलाइन पर सुधार कार्यचल रहा है बहुत जल्द ग्रामीणों को भरपूर पानी मिलने लगेगा। वही बीजाडांडी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पानी की लाइन क्षतिग्रस्त करने वाले असामाजिक तत्वों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय वासियों को तीन दिनों से पानी नही मिल रहा जिसकी वजह से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जारहा है अब देखना होगा कि ग्रामीनक का गुस्सा किस पर और कब फूटता है।

No comments:

Post a Comment