बैहर में समर कैंप ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 17, 2023

बैहर में समर कैंप ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन









दैनिक रेवांचल टाइम्स - बैहर एनईजी फायर भोपाल के द्वारा बैहर विकासखंड के जनशिक्षा केंद्र पारसमऊ एवं जैतपुरी के 16 प्राथमिक शालाओं में बच्चों की मातृभाषा आधारित बहुभाषीय गुणवत्तापूर्ण समावेशी शिक्षा के लिए कार्य किए जा रहे हैं। एनईजी फायर एक विकासात्मक संस्था है जो बच्चों की मातृभाषा आधारित शिक्षा के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्य कर रही है। कार्यों की श्रंखला में गर्मियों के मौसम में जनशिक्षा केंद्र पारसमऊ एवं जैतपुरी के प्राथमिक शाला झल्लीटोला कोहलीखापा एवं बिलाईखार में चार दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों से प्रत्येक दिनों में अलग-अलग गतिविधियां करवायी गयी छात्रों के द्वारा चित्रकला, रंगोली, कागज पेपर से खिलौने एवं वस्तुएं बनाना, पत्तों से आकृतियां, मिट्टी के खिलौने बनवाये गये। समर कैंप में बच्चों के साथ खेल से मेल की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया साथ ही बच्चों को ड्रॉइंग पेंटिंग, मिट्टी से विभिन्न वस्तुएं बनाना कागज से विभिन्न वस्तुएं बनाना, स्थानीय सामग्रियों से विभिन्न वस्तुओं का निर्माण करना, कबाड़ से जुगाड़ कर विभिन्न वस्तुओं का निर्माण करना सिखाया गया। समर कैंप में स्थानीय जन समुदाय के द्वारा स्थानीय स्तर पर पायी जाने वाली फसलों के बीज व स्थानीय खेल सामग्री समर कैंप में उपलब्ध करायी गयी। बच्चों के स्थायी ज्ञान एवं बच्चे सरल रूप में सीख पाए इसके लिए शिक्षण सहायक सामग्री टीएलएम का निर्माण किया गया। समर कैंप के प्रथम तीन दिनों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन एवं विभिन्न सामग्रियों का निर्माण किया गया समर कैंप के समापन अवसर पर तीन दिनों में तैयार की गयी विभिन्न सामग्रियों, वस्तुओं, टीएलएम,  खेल सामग्री, पुस्तकों की प्रदर्शनी लगायी गयी जिसका अवलोकन स्थानीय जन समुदाय पलकों के द्वारा किया गया। समर कैंप आयोजन में संस्था के कार्यकर्ता नरेंद्र बघेल, हेमराज पन्द्रे एवं भारती प्रति की विशेष भूमिका रही। साथ ही ब्लॉक ट्रेनर अमित शुक्ला के द्वारा समर कैंप आयोजन के महत्व पर स्थानीय जन समुदाय पलकों से कार्यक्रम के समापन अवसर पर विस्तृत चर्चा की गयी। आगामी दिनों में अन्य प्राथमिक शाला में भी इसी तरह ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन एनईजी फायर भोपाल के द्वारा किए जाने की योजना है। साथ ही गर्मियों में जब स्कूल बंद है बच्चे अपने घरों में है उस समय संस्था के द्वारा कला केंद्रों का संचालन किया जा रहा है जहां पर बच्चों के साथ शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों का नियमित आयोजन किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment