सीवर लाइन बनी लोगो के लिए मुसीबत आये दिन घट रही है घटनाएं जिम्मेदार मौन.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 17, 2023

सीवर लाइन बनी लोगो के लिए मुसीबत आये दिन घट रही है घटनाएं जिम्मेदार मौन....






रेवांचल टाईम्स - मंडला,आदिवासी बाहुल्य जिले में लंम्बे समय से चल रहे समग्र स्वच्छता अभियान के तहत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सीवर लाईन का कार्य बड़े ही जोड़तोड़ से ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार के द्वारा जो सीवर निर्माण कार्य कुछ इस तरह से कराया जा रहा कि आगे आगे पाठ और पीछे सपाट इनके द्वारा जो कार्य कराया जा रहा है वह कार्य प्रारंभ से लेकर ही छोटी बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। सीवर निर्माण ठेकेदार के द्वारा छोटे बडे गड्ढे खोदकर पाईप लाईन बिछायी तो जाती है पर खुदे गड्ढों को सही तरीके से नहीं भरा जाता है केवल लीपा पोती कर दी जाती है जिससे लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बाद में ठेकेदार के द्वारा खोदी गई सड़को को सुधार के रूप में लीपा-पोती करते हुए मिट्टी और हल्का-फुल्का कांक्रीट डालकर आगे बढ़ते चले जाते है।


       वही सीवर लाईन का गहरीकरण करते समय आज खैरी ग्राम पंचायत के बिनेका तिराहा में अनहोनी घटना घट गई जहाँ पर एक मजदूर कार्य करते समय सीवर लाईन की गहरी नाली में मिट्टी के धसाब के कारण लागभग सात फीट की गहराई में मजदूर दब गया। कार्य कर रहे मजदूर के पास कोई भी सुरक्षा से सम्बंधित व्यवस्था नही थी और न ही ठेकेदार के द्वारा मजदूरों के लिए सुरक्षा के कोई भी पुख्ता इंत,जाम नहीं किये हैं। हेलमेट जैसी चीज भी समय पर नहीं पाई गई पर जैसे ही घटना घटित हुई उसके बाद मजदूरों को ठेकेदार के द्वारा आनन फानन मैं हेलमेट पहनाया गया। साथ एक साल से चल रहे इस निर्माण कार्य मे ठेकेदार के द्वारा कर रहे लापरवाही साफ नजर आई।


        वही मजदूर बन रही नाली के बड़े गड्ढे में फसे मजदूर को निकालने के लिये जिले की रेस्क्यू टीम, पुलिस बल, एस.डी.आर.एफ. की टीम एवं जिले की कलेक्टर व जिला प्रशासन मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू कर फसे मजदूर निकालने टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी व जेसीबी मशीन का उपयोग कर गंभीर हालत में मजदूर को गड्ढे से सुरक्षित बाहर निकाला गया जहाँ पर पहले से ही 108 एम्बुलेंस को बुलाकर रखा गया था। तत्काल ही घायल मजदूर को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में 

लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई साथ ही साथ बिनेका तिराहा और डिंडौरी मंडला रोड में यांतायात बाधित होने से इस जाम में लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।


          वहीं इस सीवर लाइन के ठेकेदार द्वारा जिन-जिन जगहों पर सीवर लाइन का कार्य कराया गया है वहां आमजनौ को आये दिन मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। वही हल्की बारिश हुई तो सड़कें कीचड़ से सन जाती हैं। और सूखे में वाहन इन सड़को से गुजरते हैं तो धूल के गुबार उड़ते हैं इन गुबारों से लोगों का जीवन दूभर हो गया है। साथ ही लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है जबकि ठेका कंपनी को ठेका लेते समय शासन के साफ नियम निर्देश रहते हैं कि निर्माण कार्य के समय लोगों की सुरक्षा, आने जाने के लिये पूर्ण ध्यान रखना होगा सड़क बन्द नही कर सकते है अगर सड़क बन्द करनी पड़े तो डायवर्सन, सूचना पटल व धूल न उड़े जिसके लिये पानी खीचने की व्यवस्था के निर्देश रहते हैं पर इन निर्देशों का पालन ठेका कंपनी के द्वारा नहीं किया जाता है। पर चल रहे नगर में सीवर लाइन के निर्माण कार्य के चलते लोगो का जीना दूभर हो गया है पर कोई जिम्मेदार इस चल रहे गुणवत्ताहीन कार्य के ख़िलाफ़ आवाज उठा सके।

No comments:

Post a Comment