आवाज मध्यप्रदेश 'एंव महिला बाल विकास द्वारा संयुक्त बाल संरक्षण समितियों का महासम्मेलन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 16, 2023

आवाज मध्यप्रदेश 'एंव महिला बाल विकास द्वारा संयुक्त बाल संरक्षण समितियों का महासम्मेलन



दैनिक रेवांचल टाइम्स - 16 मई 2023 'आज मंडला जिले के बिछिया नगर में आवाज मध्य प्रदेश एवं महिला बाल विकास द्वारा संयुक्त बाल संरक्षण समितियों का महासम्मेलन आयोजित किया गया , सम्मेलन को डालसा की तहसील अध्यक्ष माननीया श्वेता परते,वि.ख. स्तरीय बाल संरक्षण समिति की अध्यक्ष श्रीमति शकुना उईके,वि.ख. स्तरीय बाल संरक्षण समितियों के सदस्य 'एसडीओपी श्री के.एस धुर्वे, वि.ख. स्तरीय बाल संरक्षण समितियों सदस्य बीएमओ श्री रविकांत उईके तथा जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति की ओर से श्री आसिफ इकबाल डीएसपी (महिला सुरक्षा), तथा चाईल्ड लाईन की ओर से ज्योति नंदा एंव सुषमा हरदहा जी ने संबोधित किया | सम्मेलन में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के 150 सदस्य उपस्थित रहे. सभी की उपस्थिति सराहनीय रही इस अवसर पर बाल संरक्षण समितियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहन स्वरूप 'आवाज ' की ओर से मेडल प्रदान किए गए |

No comments:

Post a Comment