मण्डला 26 मई 2023
जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि 27 एवं 28 मई 2023 को रामनगर के ’आदि उत्सव’ में 2 पालियों में स्वास्थ्य शिविर
आयोजित किया जा रहा है। शिविर का आयोजन प्रातः 8 बजे से
रात्रि 8 बजे तक निःशुल्क किया जा रहा है। शिविर प्रभारी
आयु.चिकि.अधि. डॉ. सीमा भवेदी एवं होम्यो.चिकि.अधि. डॉ. पुनीत धूमकेती रहेंगे। साथ
ही शिविर में अधिकारी, कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
No comments:
Post a Comment