आदि उत्सव रामनगर: केन्द्रीय मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, May 26, 2023

आदि उत्सव रामनगर: केन्द्रीय मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

 



 

मण्डला 26 मई 2023

            केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फ़ग्गनसिंह कुलस्ते के मार्गदर्शन में 27 एवं 28 मई 2023 को रामनगर मंडला में आदि उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के लिए सभी जरूरी तैयारियाँ अपने अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने आदि उत्सव कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को उनके दायित्वों से संबंधित जरूरी निर्देश दिए। श्री कुलस्ते ने आदि उत्सव की तैयारियों का जायजा लेते हुए मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पार्किंग, प्रदर्शनी सहित अन्य स्थलों का भ्रमण किया।

No comments:

Post a Comment