सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 2, 2023

सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित





दैनिक रेवांचल टाइम्स - अंजनियां शासकीय माध्यमिक शाला बोकर में पदस्थ रहे शिक्षक कैलाशचंद पटैल को तीस अप्रैल को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में जिलापंचायत उपाध्यक्ष कमलेश तेकाम, संकुल प्राचार्य एचएल पटैल,आरके सर्वटे की विशिष्ट उपस्थिति में विदाई समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य श्री सर्वटे नें कहा कि लगभग 39 वर्ष की सेवा अवधि में श्रीमति पटैल समय की पाबंध शिक्षक के रुप में जाने जाते रहे हैं।शाला के बच्चों तथा सहकर्मियों से उनका व्यवहार हमेशा मधुर रहा है।कार्यक्रम में अपनें वक्तव्य के दौरान श्री पटैल भावुक हो गये।कार्यक्रम में राजीव मिश्रा,सीएसी अमित पटैल,नर्मदा पटैल,रेखा पटैल,संजीत पटैल,गीतांजली मरावी,धर्मेश पटेल तथा श्री पटैल के परिजन उपस्थित थे।


कन्या माध्यमिक शाला अंजनियां में भी आयोजन


शासकीय कन्या माध्यमिक शाला अंजनियां में पदस्थ रहे शिक्षक राजकुमार सैयाम की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापक ममता पांडेय नें बताया कि शिक्षक श्री सैयाम अपनी 40 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं।कन्या माध्यमिक शाला अंजनियां में श्री सैयाम वर्ष 2009 से पदस्थ थे।शाला परिवार द्वारा उन्हें सेवानिवृत्ति के अवसर पर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।इस अवसर पर शिक्षिका सुषमा पटैल,उमा पटैल,प्रतिमा पटैल,सावित्री बरकड़े,शिखा पटैल,सजल पटैल,माहेश्वरी जंघेला तथा श्री सैयाम के परिजन उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment