रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला जिसकी एक अलग ही पहचान बनी हुई है और वह है कोई भी काम का मानक समय पर संपूर्ण न होना और गुणवत्ताहीन होना फिर वो काम शासकीय हो या गैर शासकीय ठेकेदारों द्वारा किया जाने वाला कार्य ही क्यों न हो, एक ओर जहां संपूर्ण मंडला शहर में सीवर लाइन बिछाने के नाम पर शहरों की सड़कों पर बड़े -बड़े गड्ढे तो खोद दिया गया है पर इन गड्ढों को भरा कब जायेगा यह बात शायद ही किसी को मालूम हो..??
पूरे शहर में जहां सड़कों पर सीवर लाइन बिछाने के नाम से महीनों पहले शहर की सड़कों पर खुदाई तो कर दी गई है पर इन गड्ढों की पुराई कब की जाएगी यह बात बतलाने को न तो कोई ठेकेदार सामने आते है न ही शहर के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी जिसके कारण शहर की सड़कों से निकलने वालें राहगीरों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, शहर की सड़कों पर जहां लंबे समय से धूल के गुब्बारे उड़ते हुए दिखाई दे रहे हे वही सड़कों से निकलने वालें राहगीर गड्ढों पर गिरकर हांथ पैर तुड़वाने को मजबूर हैं।
विगत दिनों ऐसा ही एक मामला देखने को मिला जब शहर के निवासी संदेश पटेल अपने कार्यलीन कार्य का निपटारा करके घर की ओर जा रहे थे तभी देवदरा के पास सीवर लाइन के किनारे से गाड़ी का पहिया गुजरने से गाड़ी गड्ढे में जा घुसी जिसकी वजह से संदेश पटेल और उनका दो पहिया वाहन सीवर लाइन में जा घुसा और राहगीर संदेश पटेल का हांथ टूट गया जिनको राहगीरों की मदद से सीवर लाइन से निकाला गया और उपचार हेतु अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया गया, शहर में ऐसे अन्य और भी मामले देखने को मिल रहें हे जहां कभी चार पहिया वाहन तो कभी दो पहिया वाहन और कभी कभी गड्ढों में जलभराव होने की वजह से पैदल चलने वाले राहगीर भी सड़कों के गड्ढों पर गिर उठ कर अपनी जान को जोखिम में डाल कर चलने को मजबूर है पर आम नागरिक करें तो क्या करे न कोई सुनने वाला न कोई देखने वाला।।
जल्द ही आगमी समय बारिश का मौसम आने वाला है जिससे यदि बारिश के पहले सीवर लाइन का काम पूर्ण नहीं किया जाता है तो आगामी समय पर अन्य कोई बड़ी दुर्घटनाएं देखने को मिल सकती है, इसी समस्या को लेकर आज जिला मंडला के अधिवक्ता संघ द्वारा प्रशासन द्वारा चलाई जा रही जनसुनवाई में आवेदन पत्र सौप कर प्रशासन को इस ओर ध्यानकर्षण कर शहर वासियों की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को आवेदन पत्र दिया गया जिसमें मांग की गई की शहर में जो सीवर लाइन डाली जा रही है जिस कारण से शहर की सड़कों पर बड़े - बड़े गड्ढे खोद दिए गए है और ठेकादार द्वारा सीवर लाइन के कार्य को बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा हे साथ में कार्य को लेकर भी बतलाया गया की उक्त कार्य गुणवत्ताहीन पूर्वक किया जा रहा हे, जिससे शहर की सड़कों से निकलने वालें राहगीर आए दिन चोटिल हो रहे हे, रूक- रुककर हो रही बारिश की वजह से शहरों में जो सड़के खोदी गई है उनमें जो गड्ढे है जलभराव की वजह से राहगीरों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है, यदि समय रहते जल्द ही सीवर लाइन का कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो आने वाले समय पर शहर वासियों को और गांव से आने वालें अन्य राहगीरों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
इसी तारतम्य में उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु शहर के अधिवक्ता संघ मंडला द्वारा जनसुनवाई में आवेदन पत्र सौप कर जल्द से जल्द सीवर लाइन को पूर्ण करवाने की मांग की गई जिसमें अधिवक्ता संघ की ओर से पूर्व अधक्ष्य सीबी पटेल, राकेश उपाध्याय, एस.पी वर्मा, राकेश सोनी, अनुराग चौरसिया, विशाल चौरसिया, नईम कुरैशी, अविनाश पटेल वा अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहें।।
No comments:
Post a Comment