एम पी ई बी मोहगांव की मनमानी खिलाफ, विरोध प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, May 30, 2023

एम पी ई बी मोहगांव की मनमानी खिलाफ, विरोध प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन...


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड मोहगांव में 30 मई को मध्य प्रदेश बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के तत्वाधान में मोहगांव विकासखंड मैं हो रही विद्युत समस्याओं को लेकर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी डी सी मोहगांव द्वारा बरती जा रही लापरवाही के विरोध में जिला अध्यक्ष हसीब खान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन का उद्देश्य मूल रूप से क्षेत्र में लगातार हो रही विद्युत प्रवाह अवरुद्ध होने से आमजन परेशान है एवं वॉल्टेज की समस्या के चलते क्षेत्र का किसान भाई खेतो में सिंचाई नही कर पा रहा है क्षेत्र में कटौती की वज़ह  से विद्युत आपूर्ति लगातार अवरुद्ध रहती है जिससे जन जीवन प्रभावित है विभिन्न क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर खराब होने की समस्या लगातार बनी रहती है लाइन खराब होने से कई दिन तक लोग लाइट से वंचित रह रहे हैं उपरोक्त समस्या को सम्बंधित विभाग के जिम्मेदारो को अनेको बार सूचित किया गया बावजूद इसके अभी तक समस्याए बनी हुई हैं इस हेतु आज एम पी ई बी कार्यालय पहुचकर माननीय कलेक्टर महोदया के नाम नायब तहसीलदार को उचित कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया

इस दौरान हसीब खान, इकबाल खान , गत सिंह भवेदी, राजेंद्र झारिया, आशिफ मलिक, गोंदिया बाई ,जाकिर हुसैन, निक्कू मलिक, हीरा सिंह उइके, राजू भारतीया, जयपाल मार्को, फग्गन सिंह मरावी,   जीवन साहू, राम लाल कोर्चे, वसीम अहमद, ईन्दर नर्मदा चीचाम, महेन्द्र धुर्वे, प्रकाश कुलस्ते, कालिका मांझी, वैभव अग्रवाल, अंगद पंद्रो, केहर सिंह, रेवा सिंह, धनेश झारिया, हीरा खरे,

No comments:

Post a Comment