मण्डला 26 मई 2023
उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग से प्राप्त जानकारी के
अनुसार लम्पी बीमारी के संबंध में प्रकाशित खबरों के आधार पर पशुपालन विभाग के
चिकित्सीय अमले ने ग्राम बम्हनी क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पशुपालकों
के नाम एवं उनके पशुओं के छपे फोटोग्राफ के आधार पर मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया
गया। चिकित्सीय दल द्वारा पशुपालक के घर जाकर निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया
कि संतलाल हरदाहा बम्हनी बंजर की गायों में पूर्व में लम्पी बीमारी का माइल्ड
प्रकोप था, जो कि अब पूरी तरह से ठीक हो चुका है। साथ ही श्री हरदाहा
को पशुओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मल्टीविटामिन, स्किन क्रीम
एवं अन्य औषधिया प्रदाय की गईं।
उपसंचालक ने बताया कि लम्पी बीमारी के संबंध में सभी संस्था
प्रभारियों को आवश्यक निर्देश समय-समय पर दिए जा रहे हैं एवं लम्पी बीमारी का
टीकाकरण भी पूरे जिले में कराया जा रहा है। अब तक कुल 45000 पशुओं में लम्पी के टीके लगाये जा चुके हैं एवं आगे भी
टीकाद्रव्य उपलब्ध होने पर टीके लगाये जाने का क्रम जारी रहेगा। पशुपालकों से अपील
है कि लम्पी बीमारी रोग से घबराने की आवश्यकता नहीं है। गर्मी के समय अपने पशुओं
को खुला ना छोड़ें, गौशाला व छायादार जगह पर बांधकर रखें इत्यादि समझाइश दी गई, लम्पी बीमारी से बचाव ही उपचार है।
No comments:
Post a Comment