पशु चिकित्सीय अमले ने किया बम्हनी क्षेत्र का भ्रमण पशुओं का किया उपचार एवं दवा वितरण - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, May 26, 2023

पशु चिकित्सीय अमले ने किया बम्हनी क्षेत्र का भ्रमण पशुओं का किया उपचार एवं दवा वितरण

मण्डला 26 मई 2023



            उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लम्पी बीमारी के संबंध में प्रकाशित खबरों के आधार पर पशुपालन विभाग के चिकित्सीय अमले ने ग्राम बम्हनी क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पशुपालकों के नाम एवं उनके पशुओं के छपे फोटोग्राफ के आधार पर मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया गया। चिकित्सीय दल द्वारा पशुपालक के घर जाकर निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि संतलाल हरदाहा बम्हनी बंजर की गायों में पूर्व में लम्पी बीमारी का माइल्ड प्रकोप था, जो कि अब पूरी तरह से ठीक हो चुका है। साथ ही श्री हरदाहा को पशुओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मल्टीविटामिन, स्किन क्रीम एवं अन्य औषधिया प्रदाय की गईं।

            उपसंचालक ने बताया कि लम्पी बीमारी के संबंध में सभी संस्था प्रभारियों को आवश्यक निर्देश समय-समय पर दिए जा रहे हैं एवं लम्पी बीमारी का टीकाकरण भी पूरे जिले में कराया जा रहा है। अब तक कुल 45000 पशुओं में लम्पी के टीके लगाये जा चुके हैं एवं आगे भी टीकाद्रव्य उपलब्ध होने पर टीके लगाये जाने का क्रम जारी रहेगा। पशुपालकों से अपील है कि लम्पी बीमारी रोग से घबराने की आवश्यकता नहीं है। गर्मी के समय अपने पशुओं को खुला ना छोड़ें, गौशाला व छायादार जगह पर बांधकर रखें इत्यादि समझाइश दी गई, लम्पी बीमारी से बचाव ही उपचार है।

No comments:

Post a Comment