मण्डला 26 मई 2023
भारत सरकार की मिशन शक्ति सामर्थ्य अंतर्गत कामकाजी महिलाओं
को सुविधाजनक व सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने हेतु महिला वसति गृह (सखी निवास) योजना
संचालित की जा रही है। जिन शहरों, क्षेत्रों में रोजगार के
पर्याप्त-अवसर उपलब्ध हैं,
उन क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं के लिए भारत सरकार की
योजना अंतर्गत सुविधाजनक व सुरक्षित आवास उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है।
महिला वसतिगृह (सखी निवास) के स्थान चयन हेतु जिले में कारखाना बाहुल्य स्थान, तकनीकी शिक्षा, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, निजी बैंक व महाविद्यालय
अथवा अन्य ऐसे स्थान जहां पर कामकाजी महिलाओं की संख्या अधिक हो महिला वसतिगृह
(सखी निवास) स्थापित किये जा सकते हैं।
महिला वसतिगृह (सखी निवास) की स्थापना संबंधी व्यय का भार
भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा 60: 40 अनुपात में
निर्वहन किया जाएगा। वसति गृह स्थापित करने के लिये शासकीय रिक्त भवन अथवा पूर्ण
सुविधायुक्त किराये के भवन में की जा सकती है। भारत सरकार द्वारा इस हेतु जारी
गाईडलाईन संलग्न है। इसे भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग की ऑफिशियल साइट https://wcd.nic.in//act/2420 पर भी उपलब्ध है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि
समाचार प्रकाशन के पश्चात् 10 दिवसों के मध्य अपना
प्रस्ताव कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पंचायत परिसर मण्डला में डाक
द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते हैं। अधिक जानकारी
हेतु कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी मण्डला प्रथम तल जिला पंचायत परिसर मण्डला
से संपर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment