पेसा क्रियान्वयन: प्रशिक्षण सह कार्यशाला आज एकलव्य विद्यालय सेमरखापा (अचली) में प्रातः 10:30 बजे से - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, May 26, 2023

पेसा क्रियान्वयन: प्रशिक्षण सह कार्यशाला आज एकलव्य विद्यालय सेमरखापा (अचली) में प्रातः 10:30 बजे से

मण्डला 26 मई 2023



            कमिश्नर कार्यालय जबलपुर संभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आदि उत्सव कार्यक्रम के तहत जिला मण्डला, डिण्डौरी की समस्त जनपद पंचायत एवं जिला सिवनी की जनपद पंचायत, लखनादौन, घंसौर, धनौरा, छपारा एवं कुरई के पेसा क्षेत्र के जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत कॉर्डीनेटर, ग्राम सभा मोबेलाईजर्स तथा ग्राम सभा अध्यक्षों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन 27 मई 2023 को एकलव्य विद्यालय सेमरखापा (अचली) में प्रातः 10:30 बजे से किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज संस्थान, जबलपुर के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक मॉड्यूल एवं प्रशिक्षण सामग्री की व्यवस्था महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज संस्थान, जबलपुर द्वारा की जाएगी।

No comments:

Post a Comment