सी.एम.राईज स्कूल अंजनिया का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, May 26, 2023

सी.एम.राईज स्कूल अंजनिया का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत

मण्डला 26 मई 2023



         प्राचार्य सी.एम.राईज़ विद्यालय अंजनिया ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 10वी एवं 12वी का परीक्षा परिणाम उत्साहजनक रहा। कक्षा 10वी में 90 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की। कक्षा 10वी में 60 छात्र परीक्षा में शामिल हुए जिसमें 39 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए एवं 15 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इसी तरह कक्षा 12वी में 154 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें 139 छात्र उत्तीर्ण हुए। 84 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए एवं 55 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12वी का परीक्षा परिणाम 90.2 प्रतिशत रहा। वहीं कक्षा 12वी साइन्स का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। इस सफलता में सी.एम.राईज विद्यालय अंजनिया के सभी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment