पेसा मोबिलाइजर कर्मचारी संघ मवई ब्लॉक का बैठक हुआ संपन्न - - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, May 19, 2023

पेसा मोबिलाइजर कर्मचारी संघ मवई ब्लॉक का बैठक हुआ संपन्न -


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड मवई में पेसा मोबिलाइजर कर्मचारी संघ जनपद पंचायत मवई में ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न हुई जिसमें से अनेक विषयों पर चर्चा किया गया। 




 4000 रुपया में इतनी कम मानदेय में कार्य करने वाला एक पहला ऐसा कर्मचारी है पेसा मोबिलाइजर्स जोकि जमीनी स्तर से शासन की विभिन्न योजनाएं के कार्य को अपनी लगन के साथ कार्य कर रहे है पंचायत विभाग में कार्य करने वाला एक पहला कर्मचारी है जो कि आज तक ना हम लोगों  प्रशिक्षण कराया गया और ना प्रशिक्षण दिया गया है उस के बाद भी पेसा मोबिलाईजर्स कार्य करने से पिछे नहीं हटे हम है लोगों को शासन के आदेश का पालन करती हुई सभी कार्य को लगन के साथ करते हैं, और न पेसा मोबिलाईजर्स के पास कार्य करने के लिए कंप्यूटर,लैपटॉप और ना इंटरनेट डाटा हम लोगो के लिए सुविधा कार्यालय में नहीं है, उसके बाद भी अपने पास के मोबाइल,और इंटरनेट डाटा की सुविधा से कार्यालय एवं शासन की विभिन्न योजनाओं में अपनी भूमिका निभा रहे हैं जैसे आयुष्मान कार्ड, लाडली बहना योजना में पंजीयन कार्य किए हैं , संबल कार्ड , पीएम आवास योजना का जियो टैग, SPR समग्र आईडी KYC  एवं नाम संशोधन, विकास यात्रा में सहयोग , मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में सहयोग कर रहे है और ग्राम के समस्त लोगों को शासन की योजनाओं के बारे में मोबिलाइज कर रहे हैं एवं पंचायत विभाग के समस्त ऑनलाइन के कार्य को  पेसा मोबिलाइजर्स कर रहे है शासन की विभिन्न योजनाएं के बारे में सभी को मोबिलाइज कर रहे हैं और सहयोग प्रदान कर रही हैं। कार्य में आ रही समस्याओं को लेकर तकनीकी असुविधाओं को लेकर आज का बैठक हुआ संपन्न। 


पेसा मोबिलाइजर्स का कहना है की हम लोगों का जिला स्तरीय या ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कराया जाए जिससे कि और कार्य करने में आसानी हो  एवं मानदेय में वृद्धि कर दें जिससे कि परिवार का पालन पोषण आर्थिक स्थिति ठीक से चल सके।


No comments:

Post a Comment