रिटायर्ड शिक्षक प्रदीप कुमार पंडित से की थी पेंशन प्रकरण तैयार के एवज में मागी थी रिश्वत
रेवांचल टाईम्स - मंडला प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते है। रिश्वत लेने वालो को जेल भेजना है। मगर उसके अधिकारी को जनता जमकर लूट मार कर रहे है। इसी तर्ज पर आज लोकयुक्त ने कार्यवाही करते हुऐ आरोपी एम डी सोलंकी विकास खंड शिक्षा अधिकारी नैनपुर जिला मंडला दिनांक - 19/05/2023 राशि - 25,000/-विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कार्यालयीन कक्ष नैनपुर में पकड़ा गया है। वही आवेदक का रिटायरमेंट 30/04/2023 को होने के बाद आवेदक का जीपीएफ, जी आई एस, ग्रेजुइटी आदि के दस्तावेज तैयार कर प्रकरण तैयार होना था जिसके बात आवेदक को राशि का भुगतान होना था उक्त कार्य पूर्ण करने के एवज में आरोपी द्वारा 30,000/- रुपए रिश्वत की मांग की गई थी जो मोल भाव करने पर आज दिनांक19/05/2023 को 25,000/- रुपए की रिश्वत लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त द्वारा रंगे हाथो पकड़ा गया ।
जबलपुर लोकायुक्त ट्रैप दल सदस्य- उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े निरीक्षक स्वप्निल दास निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे
No comments:
Post a Comment