सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, May 11, 2023

सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न



मण्डला 11 मई 2023

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने एमआरडीसी, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई तथा संबंधित विभागों के माध्यम से संचालित सड़क निर्माण कार्यों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने एमपीआरडीसी की समीक्षा करते हुए मंडला-जबलपुर रोड के टेंडर कार्य एवं मरम्मत संबंधित विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने इस दौरान एमपीआरडीसी के माध्यम से अन्य सड़कों के निर्माण कार्यों की स्थिति भी जानी। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि 15 जून तक सड़कों से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दें। डॉ. सिडाना ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत निर्माण/मरम्मत की जाने वाली सड़कों की सुदृढ़ीकरण योजना, मजबूतीकरण तथा नवीनीकरण योजना के अंतर्गत कार्यों की विस्तार से जानकारी लेते हुए पूर्ण, प्रगतिरत एवं अपूर्ण कार्यों के बारे में पूछा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सड़कों के कार्य के दौरान जल-जीवन मिशन के संपन्न हुए कार्यों को अनावश्यक रूप से क्षति न पहुंचाएं। इस दौरान किए जाने वाले कार्यों को विभागीय समन्वय के साथ पूर्ण करें।

No comments:

Post a Comment